मंदिर की मूर्तियां तोड़ीं

By: May 13th, 2017 12:05 am

नादौन  —  नादौन शहर के वार्ड छह में स्थित गुग्गा जाहिर वीर की मूर्तियों को असामाजिक तत्त्वों द्वारा उखाड़ दिया गया है। इस कृत्य पर स्थानीय लोग भड़क गए हैं। मंदिर के पुजारी मनोहर लाल, प्रेम कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब लोग पास में स्थित कुएं में पानी भरने आए, तो उन्होंने खंडित मूर्तियों को देखा, जिसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। लोगों ने देखा कि मंदिर स्थल पर सभी मूर्तियों को तोड़कर खंडित भागों को पास ही पीपल के पेड़ के लिए बनाए गए चबूतरे पर रख दिया था। स्थानीय लोगों दलीप सिंह, बलवंत, प्रकाश, सन्नी, आशु, दविंद्र, रखा राम, जीवन, जौनी, सुरेश, मनोज, अवनीत, राजीव, कुलदीप आदि ने बताया कि करीब 60 वर्ष पूर्व एनएच किनारे इस गुग्गा मंदिर की स्थापना की गई थी। उन्होंने बताया कि हर वर्ष जून माह में लोगों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इन दिनों भी ग्रामीण मिल-बैठकर अगले माह होने वाले भंडारे की योजना बना रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ समय पूर्व भी शरारती लोगों ने मंदिर के अन्य सामान को तोड़ दिया था। थाना प्रभारी सतीश शर्मा ने बताया कि सारे प्रकरण की गहराई से जांच करवाई जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App