मकान में आग

By: May 18th, 2017 12:10 am

newsnewsबिझड़ी —  धंगोटा पंचायत के सूदर गांव में आगजनी से दो मंजिला स्लेटपोश मकान राख हो गया है। इसके चलते घर के अंदर रखा सारा कीमती सामान जल गया। पीडि़त परिवार को आगजनी से एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। प्रशासन ने पीडि़त परिवार को फौरी राहत के तौर पर दो हजार रुपए की राशि दे दी है। विकास खंड बिझड़ी के सूदर गांव के वीरी सिंह के घर पर सुबह अचानक आग भड़क गई। घर के ऊपरी मंजिल पर रखे सामान से आग की लपटें निकलना शुरू हुईं, तो परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया। इसके चलते गांव के छोटे-बड़े लोग, जिसके हाथ में जो आया वह आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दे दी। आग से ऊपरी मंजिल पर रखा सामान भी राख हो गया। जब तक लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक घर का कीमती सामान फ्रिज, टीवी, बिस्तर, सोफा सेट सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण राख हो गए थे। हालांकि फायर ब्रिगेड ने निचली मंजिल के कमरे को आग की भेंट चढ़ने से बचा लिया। आगजनी से पीडि़त परिवारों को एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटनास्थल पर बिझड़ी पुलिस प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा, पंचायत प्रधान रजनी बाला, पटवारी अशोक कुमार, बिझड़ी व्यापार मंडल के उपप्रधान ओंकार शर्मा पहुंच गए थे। पीडि़त परिवार को प्रशासन की तरफ से पटवारी अशोक कुमार ने 2000 रुपए की फौरी राहत दे दी थी।

नीली बत्ती लगाने पर काटा चालान

दियोटसिद्ध — पुलिस चौकी दियोटसिद्ध के अंतर्गत ड्राइवर को नीली बत्ती लगाकर वाहन चलाना काफी महंगा पड़ा। मंगलवार शाम दियोटसिद्ध में पंजाब की गाड़ी नंबर (पीबी 10ई-5463) नीली बत्ती लगाकर दियोटसिद्ध में घूम रही थी। पुलिस चौकी प्रभारी डीके शर्मा ने वाहन को रोका, तो पाया कि पंजाब के डिप्टी डायरेक्टर की यह गाड़ी थी। पुलिस ने गाड़ी का चालान किया और नीली बत्ती को भी जब्त किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App