मणिमहेश यात्रा में तला-भुना भोजन बैन

By: May 31st, 2017 12:01 am

प्रशासन ने लंगर समितियों को जारी किए निर्देश, विजिटर बुक-चैक लिस्ट लगाना जरूरी

भरमौर – उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में समितियों को अपने लंगर स्थल पर विजिटर बुक और चैक लिस्ट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही हड़सर से ऊपर की ओर लगने वाले लंगरों में एहतियात के तौर पर तले-भुने भोजन पर भी पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा लंगर समितियों को दो टूक आदेश दिए गए हैं कि सभी लंगर समितियों को यात्रा के समाप्त होने के बाद सारा विवरण सेक्टर आफिसर को सौंपना होगा। इसमें कोताही बरतने वाली लंगर समितियों को ब्लैक आउट करने की भी साफ चेतावनी प्रशासन ने दे दी है। खबर की पुष्टि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर विनय धीमान ने की है। जानकारी के अनुसार मणिमहेश यात्रा में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से लंगर समितियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हंै, जिसके तहत हड़सर से ऊपर की झील तक के विभिन्न पड़ावों पर लगने वाले लंगरों में तले-भुने भोजन पर पाबंदी लगा दी है। प्रशासन का कहना है कि अमरनाथ यात्रा के समापन के उपरांत इस मर्तबा मणिमहेश यात्रा में शिवभक्तों के भारी संख्या में यहां आने का अनुमान है। लिहाजा इस तथ्य को भी ध्यान में रखते हुए लंगर समितियों को व्यवस्था करने को कहा गया है। एडीएम ने बताया कि समितियों को लंगर स्थलों पर कूड़ेदान की व्यवस्था करने को कहा गया है। साथ ही पोलिथीन-प्लास्टिक प्लेट व गिलासों पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा लंगर समितियों को अपने स्थल पर दो हजार लीटर पानी का भंडारण करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पानी की क्लोरिनेशन के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। एडीएम ने बताया कि समितियों को अपने-अपने लंगर स्थल पर तीन-तीन प्री फेब्रिकेटिड शौचालय बनाने के निर्देश दिए हैं।

चंबा से हवाई उड़ानों पर विचार

इस वर्ष मणिमहेश यात्रा में प्रशासन ने   जिला मुख्यालय चंबा से भी हेलि टैक्सी सेवा प्रदान करने की संभावनाएं तलाशने का निर्णय लिया है।  उल्लेखनीय है कि यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित पहली बैठक में प्रशासन ने होली स्थित हेलिपैड से इस वर्ष गौरीकुंड के लिए हवाई उड़ाने करवाने हेतु मामला सरकार को मंजूरी के लिए भेजने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही प्रशासन ने चंबा से भी यात्रा के लिए हेलि टैक्सी सेवा करवाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App