मणिमहेश यात्रा 15 अगस्त से

By: May 20th, 2017 12:01 am

12 सेक्टरों पर तैनात होंगे अधिकारी, तैयारियों के लिए एडीएम ने ली बैठक

भरमौर – विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा इस वर्ष 15 अगस्त से आरंभ होकर 29 अगस्त तक चलेगी। इस वर्ष जन्माष्टमी का छोटा न्हौण पंद्रह अगस्त और राधाष्टमी का बड़ा न्हौण 29 अगस्त को संपन्न होगा। मणिमहेश यात्रा को बारह सेक्टरों में बांटा जाएगा। इस बार शिव घराट, कलाह, होली हेलिपैड तथा कुगति परिक्रमा पर भी सेक्टर अधिकारी तैनात किए जाएंगे। होली हेलिपैड से भी हेलिटैक्सी आरंभ करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। यह जानकारी एडीएम भरमौर विनय धीमान ने शुक्रवार को मणिमहेश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर उपमंडल मुख्यालय में आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए एनएच व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मार्ग के ब्लैक स्पॉट सुधारने के निर्देश भी जारी किए। डल झील में धार्मिक संस्कारों के लिए अलग व्यवस्था रहेगी, ताकि स्वच्छता कायम रहे। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रिकार्डिड अनाउंसमेंट की व्यवस्था भी की जाएगी। पंजीकृत दुकानदारों को टोकन भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मर्तबा गर्म न्हौण होने के चलते यात्रा की अधिकारिक अवधि बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा। जे एंड के भद्रवाह से आने वाली छड़ी यात्राओं का भी पंजीकरण किया जाएगा और केवल परंपरागत छडि़यों को ही यात्रा के लिए अधिकृत किया जाएगा। व्यवस्था की निगरानी के लिए उड़नदस्तों का गठन अलग से किया जाएगा। महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती डल झील पर सप्ताह से अधिक नहीं की जाएगी। बैठक में कार्तिक स्वामी मंदिर को मणिमहेश ट्रस्ट में शामिल करने पर भी चर्चा की गई। इस फैसले को आगामी बैठक तक पेंडिंग कर दिया गया। मणिमहेश लंगर समितियों की बैठक 30, विभागों की बैठक पांच जून को बुलाने का फैसला हुआ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App