मनाली में सजेगा रेडक्रास मेला

By: May 20th, 2017 12:05 am

कुल्लू – जिला स्तरीय रेडक्रास मेला इस बार पांच से आठ जून तक मनाली में आयोजित किया जाएगा। जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस चार दिवसीय मेले के दौरान रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा तंबोला, बेबी शो, फ्लावर शो, मेहंदी, रंगोली, टेबल टेनिस, रस्साकशी और शतरंज प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। विभिन्न शिक्षण संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं और सरकारी विभाग खाने-पीने के स्टॉल भी लगाएंगे तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित मॉक ड्रिल करवाई जाएगी।  जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष यूनुस ने शुक्रवार को सोसायटी के पदाधिकारियों, विभागीय अधिकारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मेले के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर और बेबी शो की सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। रक्तदान शिविर में नेहरू युवा केंद्र, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग भी सहयोग करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी और स्थानीय कलाकार भाग लेंगे। शतरंज, टेबल टेनिस और रस्साकशी प्रतियोगिता की जिम्मेदारी युवा सेवाएं एवं खेल विभाग को दी गई। उपायुक्त ने कहा कि मेले का उद्देश्य रेडक्रास सोसायटी के लिए अधिक से अधिक धनराशि जुटाना और लोगों को सोसायटी के कार्यों से जोड़ना है। इसलिए सभी विभाग और संस्थाएं जिला स्तरीय रेडक्रास मेले में अवश्य भाग लें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App