महंगाई से मिली राहत

By: May 13th, 2017 12:06 am

खुदरा सवा चार साल के निचले स्तर पर, थोक 3.85 प्रतिशत घटी

newsनई दिल्ली— महंगाई के मोर्चे पर सरकार के लिए वित्त वर्ष की शुरुआत काफी अच्छी रही है। दालों, सब्जियों और आलू-प्याज की कीमतों में पिछले साल अप्रैल की तुलना में कमी के कारण इस साल अप्रैल में खुदरा महंगाई दर घटकर कम से कम सवा चार साल के निचले स्तर 2.99 प्रतिशत पर आ गई, जबकि थोक महंगाई दर चार महीने के निचले स्तर 3.85 प्रतिशत पर रही। इस साल मार्च में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर यानी खुदरा महंगाई 3.89 प्रतिशत तथा पिछले साल अप्रैल में 5.47 प्रतिशत पर रही थी। इस साल मार्च में थोक महंगाई 5.29 प्रतिशत और पिछले साल अप्रैल में शून्य से 1.09 प्रतिशत नीचे दर्ज की गई थी। खुदरा महंगाई का यह स्तर कम से कम जनवरी 2013 के बाद का निचला स्तर है। जनवरी 2015 से खुदरा महंगाई के लिए भी आधार वर्ष बदलकर 2012 किया गया था और नई गणना के हिसाब से इसके जनवरी 2013 के पहले के आंकड़े मौजूद नहीं हैं। चालू वित्त वर्ष से थोक महंगाई के आंकड़ों के लिए भी आधार वर्ष 2004-05 से बदलकर 2011-12 किया गया है। पिछले साल अप्रैल की तुलना में इस साल अप्रैल में दालों तथा इसके उत्पादों की खुदरा कीमत 15.94 प्रतिशत और सब्जियों की कीमत 8.59 प्रतिशत घटी है। हलांकि अन्य श्रेणियों की खुदरा महंगाई दर चार प्रतिशत से ज्यादा बनी हुई है। इससे रिजर्व बैंक जून की मौद्रिक एवं ऋण नीति समीक्षा में ब्याज दरें नहीं घटाने का फैसला कर सकता है क्योंकि पहली जुलाई से देश में लागू होने वाले वस्तु एवं सेवा कर के मद्देनजर भी वह ‘इंतजार करो और देखो’ की नीति अपनाने की बात कह चुका है। थोक महंगाई के मोर्चे पर आलू के दाम 40.97 प्रतिशत, दालों के 13.64 प्रतिशत, प्याज के 12.47 प्रतिशत और सब्जियों के 7.79 प्रतिशत घटने से खाद्य पदार्थों की महंगाई दर घटकर 1.16 प्रतिशत रह गई। महंगाई दर की गणना में सर्वाधिक 64.23 प्रतिशत का भारांश रखने वाले विनिर्मित उत्पादों की श्रेणी की महंगाई दर भी 2.66 प्रतिशत रही। खाद्य पदार्थों की खुदरा महंगाई दर घटकर 0.61 प्रतिशत रह गयी है। इस साल जनवरी में भी यह इसी स्तर पर रही थी। हालांकि, फरवरी और मार्च में खाद्य खुदरा महंगाई 2.01 फीसदी दर्ज की गई थी। इस श्रेणी में अनाजों एवं इनके उत्पादों की खुदरा महंगाई दर 5.06 प्रतिशत, अंडों की 3.44 प्रतिशत, दूध एवं डेयरी उत्पादों की 4.74 प्रतिशत, चीनी एवं कंफेक्शनरी उत्पादों की 11.37 प्रतिशत तथा तैयार एवं डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों की 5.49 प्रतिशत दर्ज की गई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App