मांगें पूरी न हुई, तो प्रदेश भर में करेंगे हड़ताल

By: May 21st, 2017 12:05 am

आनी — खुद को सरकार और तंत्र के हाथों शोषित महसूस कर रहे जलरक्षक संघ आनी की बैठक विश्रामगृह में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता आनी इकाई के प्रधान संदीप ठाकुर ने की, जबकि आनी ब्लॉक अध्यक्ष बंटी सुमन भी उपस्थित रहें। बैठक में आनी के समस्त जलरक्षको ने भाग लिया और पंचायतों के माध्यम से आईपीएच विभाग की पेयजल लाइन की देखरेख कर रहे जलरक्षकों की विभिन्न मांगों और समस्याओं  पर विस्तृत चर्चा चर्चा की गई। ब्लॉक अध्यक्ष का कहना हैं कि जलरक्षकों को पंचायत से हटाकर आईपीएच विभाग के अधीन लाने की मांग को प्रमुखता से उठाकर पूरा करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। संघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए एक स्वर में कहा कि यदि सरकार द्वारा स्थायी नीति बनाये जाने के आश्वासन को जल्द पूरा न किया गया तो प्रदेश भर के जलरक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।  बैठक में  सलाहकार  बेली राम, टेक चंद, देवेंद्र, सदस्य संजू, सुरेंद्र, दलीप, प्रदीप, बबलू, रूप लाल, निर्मल और करसोग के श्याम लाल, जगदीश आदि समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App