मांगों को लेकर की नारेबाजी

By: May 23rd, 2017 12:05 am

शिमला — सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट कांट्रेक्ट वर्कर्ज यूनियन संबंधित सीटू द्वारा श्रम कानूनों को लागू करने के लिए नगर निगम आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मांगों को लेकर उतेजित मजदूरों ने कमिश्नर कार्यालय में घुस कर भी अपनी मांगों को पूर्ण करने के लिए नारेबाजी की। यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर श्रम कानून सख्ती से लागू न किया गए ,तो आंदोलन उग्र होगा। सीटू जिला महासचिव विजेंद्र मेहरा ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों में श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ रही हैं। मजदूरों का वेतन पहले की अपेक्षा कम कर दिया गया है। कई मजदूरों की डिमोशन कर दी गई है उन्हें न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है। उन्हें ईपीएफ व न तो मेडिकल की सुविधा और न ही छुट्टियां दी जा रही हैं। उन्हें आई कार्ड व सैलरी स्लिप भी उपलब्ध नहीं करवाई गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्रम विभाग में होने वाली बैठकों में भी नगर निगम का कोई प्रतिनिधि भाग नहीं लेता जिससे साफ है कि नगर निगम प्रशासन मजदूरों के प्रति गंभीर नहीं है व कानून की अवहेलना के बावजूद ठेकेदार को संरक्षण दे रहा है व मजदूरों से अन्याय कर रहा है। प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा, बाबू राम, दलीप, उजागर, मदन, सुरेंद्र, संदीप, मनोज, धर्म सिंह, धनेष, राधेश्याम, नरिया राम, भारत भूषण व अजय ने भाग लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App