मांगों को लेकर महिलाएं लामबंद

By: May 1st, 2017 12:05 am

डैहर —  सुंदरनगर की डैहर पंचायत में पीने के पानी और पशु चिकित्सालय की मांग को लेकर महिलाएं लामबंद हो गई हैं। रविवार को डैहर के धनोग वार्ड में महिलाओं ने बैठक का महिला ग्राम सुधार समिति की गठन किया और एक मांग पत्र तैयार किया। धनोग के बुजुर्ग सदा राम की अध्यक्षता में साधारण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मौजूद दो दर्जन महिलाओं सहित लोगों ने स्वरोजगार के लिए सिलाई सेंटर, गांव में रास्ते व सामुदायिक भवन के निर्माण सहित पीने के पानी की कमी पर चर्चा की गई है। इस अवसर पर धनोग में बने बंदर नसबंदी केंद्र द्वारा निकट की बंदर छोड़ने और विद्युत बोर्ड के 33 केवी के सबस्टेंशन द्वारा रास्ता बंद करने तथा सीमेंट उद्योग के प्रदूषण को लेकर भी समीक्षा की गई है। सरकार के समक्ष गांव की समस्यों को लेकर मांग रखने के लिए डैहर पंचायत के छोर पर स्थित धनोग में महिला ग्राम सुधार समिति का गठन किया, जिसमें सर्वसम्मति से बीना देवी को प्रधान, सुमन देवी को सचिव और सोनिया देवी और जमना देवी को उपप्रधान की कमान सौपी गई है, जबकि कला देवी, कमला देवी, फूंला देवी, निक्की देवी, प्रोमिला देवी, मंजु कुमारी, ललिता कुमारी, शर्मिला देवी, निर्मला देवी, चिंता देवी और लक्ष्मी देवी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है।

ट्रक खराब होने से रास्ता बंद

सज्याओपिपलू — सज्याओपिपलू के गांव पिपली के पास एक ट्रक के खराब होने से बसों का आवागमन बंद हो गया है। गत दो दिनों से डरवाड़, गरली, चस्वाल और भड़ू की ओर कोई भी गाड़ी नहीं जा सकी है, जिस कारण सवारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। क्षेत्र के लोगोें व यात्रियों ने लोक निर्माण विभाग से उक्त सड़क को जल्द बहाल करने की मांग की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App