मिल गया जवाब…खुल गया मौत का राज

By: May 13th, 2017 12:05 am

newsपहले दस दिन में ही एक हजार करोड़ रुपए की कमाई करने वाली बाहुबली द कान्क्लूजन-2 को लेकर बिलासपुर के युवाओं में खासा क्रेज है। वर्ष 2015 में आई दि बाहुबली बिगनिंग को देखने के बाद देश का हर वर्ग इसके दूसरे भाग के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। 28 अप्रैल को रिलीज होते ही देश के सिनेमाघरों में टिकट के लिए लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थीं। भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक हजार करोड़ का बिजनस करने वाली इस फिल्म को लेकर जब ‘दिव्य हिमाचल’ ने नब्ज टटोली तो उन्होंने कुछ यूं रखे विचार

बाहुबली के किरदार रहेंगे याद

नरेश ठाकुर ने कहा बाहुबली-2 में बाहुबली के रोल में प्रभास, देवसेना के रोल में अनुष्का सेट्ठी तथा सीवगामी देवी के रोल में रम्या कृष्णन का किरदार हमेशा याद रखने वाला है।

फिल्म के डायलॉग शानदार

मदन चंदेल ने कहा किसी भी फिल्म को बड़ा बनाने में उसके डायलॉग का बहुत महत्त्व होता है।  यह हमने हाल में आमिर खान की फिल्म दंगल में देखा ही है। बाहुबली-2 में डायलॉग भी ऐसे ही जबरदस्त हैं।

फिल्म देखने के लिए गए शिमला

पंकज शर्मा ने कहा कि वह आफिस टाइम के बाद फिल्म देखने के लिए बिलासपुर से शिमला अपने दोस्तों के साथ गए थे। उन्होंने कहा कि बाहुबली-2 देखकर हमें उसका जवाब मिलगया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।

खुल गया कटप्पा का राज

मनोज गर्ग ने कहा कि बाहुबली-2 देखकर मुझे यह पता लगा कि फिल्म में इस बार लोगों को बाहुबली की ईमानदारी और कर्त्तव्य परायणता का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा, जहां वह अपने राज्य की प्रजा के लिए जान भी देने के लिए तैयार है।

कमाल के विजुअल्स इफेक्ट

रॉकी सिंह ने कहा कि अगर आपको याद होगा तो फिल्म बाहुबली में जो पानी का झरना दिखाया गया था, वह सभी के बीच काफी चर्चित हुआ था। बाद में पता चला कि वह तो सिर्फ एक विजुअल्स इफेक्ट था।

कलाकारों का अभिनय सराहनीय

नरेंद्र महाजन ने कहा बाहुबली-2 में कुछ सीन हमें बाहुबली और देवसेना की प्रेम कहानी की भी झलक दिखा जाते हैं। कलाकारों की एक्टिंग भी सराहनीय है। इस बार यह भी पता चला कि आखिर भल्लालेव ने देवसेना को क्यों बंदी बना रखा था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App