मीडिया को गुमराह करने का आरोप

By: May 12th, 2017 12:05 am

वाशिंग —  बुधवार को हुए ट्रक यूनियन के चुनाव को लेकर हार पाने वाले विरोधी धड़े ने जिस तरह से मीडिया को गुमराह किया है। वह सही नहीं है। बिना तथ्यों के उन्होंने मीडिया को ट्रक यूनियन के हुए चुनाव को लेकर जानकारी दी है। पांचवीं बार ट्रक यूनियन के अध्यक्ष चुने गए होमिंद्र महंत ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह से प्रशासनिक तौर पर हुई है। मौके पर एसडीएम व डीएसपी को भी बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि विरोधी धड़े ने जो चुनाव प्रक्रिया में सवाल खड़े किए हैं। ये सरासर निराधार हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव करवाने से पहले जरनल हाउस भी बुलाया गया था। सभी से चर्चा करने के बाद ही चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि जब परिणाम निकले तो विरोधी धड़ा हार सहन नहीं कर सका और उन्होंने रातोंरात एसडीएम व डीएसपी के आवास पर पहुंचकर मामले के बारे में अवगत करवाया, जिसे देख एसडीएम व डीएसपी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरी गहनता से छानबीन की। छानबीन के दौरान उन्होंने उनके विरोध में खड़े अन्य प्रत्याशी को छह बार फोन कर बुलाया, लेकिन वह नहीं आए। फिर उन्होंने विरोधी धड़े के काउंटिंग एजेंट को बुलाया व पूछताछ की। काउटिंग एजेंट ने कबूल किया कि चुनाव में किसी तरह की कोई धांधली नहीं हुई है। चुनाव प्रक्रिया समान्य हुई है। वहीं, डीएसपी शिव चौधरी की मानें तो उनका कहना है कि मौके पर उन्होंने स्वयं छानबीन की और शिकायकर्ता अन्य प्रत्याशी  को फोन कर बुलाया, लेकिन वह मौके पर नहीं आए। वहीं, ट्रक यूनियन प्रधान होमिंद्र महंत का कहना है कि वोटिंग निष्पक्ष हुई है व उन्हें किसी के भी कोई गिला नहीं है। हम जीते हैं तो हारने का भी दम रखते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा ट्रक आपरेटरों की हर समस्या का न केवल समाधान किया है। उनकी हर मांग को भी पूरा किया। उन्होंने कहा कि अगर वह आज पांचवीं बार अध्यक्ष चुने गए हैं तो यह उनके सभी ट्रक आपरेटरों का ही सहयोग है कि उन पर उनका विश्वास है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App