यमुनानगर में डेंगू से बचने के टिप्स

By: May 22nd, 2017 12:02 am

उपायुक्त ने लोगों से की आसपास सफाई रखने की अपील

यमुनानगर – उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने बताया कि गर्मी एवं बरसात के मौसम में अनेक जानलेवा बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है और इन बीमारियों को शुरू से ही पनपने से रोकने के लिए सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है, ताकि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रह सके। उन्होंने जिला के लोगों से अपील की कि वे हमेशा स्वच्छ पानी का सेवन करें, पानी को उबाल कर पिएं या क्लोरीन मिला पानी प्रयोग करें, खाना खाने से पहले व बाद में तथा शौच जाने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं, पीने के पानी के स्रोतों के पास शौच न करें, सड़े-गले, कटे हुए व बासी खाद्य पदार्थों को न तो खरीदें तथा न ही प्रयोग में लाएं। उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए भरपूर कोशिश करता है,  फिर भी जनता के सहयोग के बिना यह कार्य संभव नहीं है। उन्होंने जिला की जनता से अपील की है कि वे इन बीमारियों से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर बताई गई बातों पर अमल अवश्य करें तथा जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को अपना पूर्ण सहयोग दें। घर के आसपास व छत पर खाली बर्तन, टूटे खिलौने, गमले व टायर आदि में बरसात का पानी खड़ा न होने दें। छत की टंकी अच्छी तरह बंद रखें तथा नलकों का टपकना रोकें। मच्छरों के काटने से बचाव के लिए मच्छरदानी व मच्छर भगाने वाली दवाओं का प्रयोग करें तथा कपड़े ऐसे पहनें, जिससे सभी अंग ढके रहें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App