यमुनानगर में समझाया जल ही जीवन है

By: May 12th, 2017 12:02 am

यमुनानगर —  पानी हमारे जीवन में बहुत अहम है। यह धरती पर रहने वाले सारे प्राणियों के जीवन का आधार है। हम भोजन के बिना तो कई दिन तक जिंदा रह सकते हैं, लेकिन पानी के बिना आधा दिन गुजारना कठिन हो जाता है। यह जानते हुए भी कि जल ही जीवन है, हम पानी की अहमियत से अनजान बने हुए हैं और लगातार इसकी बर्बादी कर रहे हैं। पानी की बचत के उपायों के बारे में बातचीत करते हुए यमुनानगर के उपायुक्त रोहतास सिंह खरब  ने बताया कि पानी की बचत करना हम सब की जिम्मेदारी है, तभी हम अपनी आने वाली पीढि़यों के भविष्य के लिए पानी सुरक्षित रख सकते हैं। पानी की बचत घर से ही शुरू करें। थोड़ी-सी समझदारी से हम आने वाली पीढ़ी को यह अहम सौगात तोहफे में दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि पौधों को पाइप से नहीं, बल्कि कैन की मदद से पानी देना चाहिए। इसी के साथ अपने पौधों के आसपास थोडी सड़ी-गली सब्जियां बिखेर दें, इससे पानी, समय और पैसे की बचत होगी। पब्लिक एरिया या अपने आसपास भी कहीं पानी की बर्बादी हो रही हो तो तुरंत कार्रवाई करें। साथ ही अन्य लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App