यमुनानगर में स्वच्छता पर अलख

By: May 4th, 2017 12:02 am

उपायुक्त खरब ने की लोगों से साफ-सफाई रखने की अपील

यमुनानगर— जिला उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने जिला की जनता का आह्वान किया है कि वे अपने घरों के आसपास व घरों के अंदर साफ-सफाई रखें। उन्होंने बताया कि बढ़ती गर्मी के कारण मक्खी-मच्छर पनपते हैं, जिन्हें रोकने के लिए साफ -सफाई का कार्य ही बेहतर कार्य है। उपायुक्त ने शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण लोगों से अपील की कि वे अपने घरों के आसपास या घरों के अंदर कहीं पर भी पानी खड़ा या इकट््ठा न होने दें, क्योंकि पानी के खड़ा होने या इकट्ठा होने से उसमें मक्खी मच्छर पनपते हैं। गर्मी के मौसम में मक्खियों से उल्टी दस्त व हैजा जैसी बीमारियां फैलती हैं और मच्छरों से मलेरिया, डेंगू, जापानी व दिमागी बुखार तथा चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियां होती हैं। उन्होंने बताया कि मलेरिया व अन्य प्रकार के बुखार फैलाने वाले मच्छर रुके हुए गंदे पानी में पैदा होते हैं, जबकि डेंगू बुखार की बीमारी फैलाने वाले मच्छर साफ  पानी में पैदा होते हैं। अतः सभी व्यक्ति अपनी पानी की टंकियों को समय-समय पर अच्छी तरह साफ  करके पूरी तरह ढककर रखें। कूलरों का पानी समय-समय पर बदलते रहें और उन्हें अच्छी तरह सुखाकर दोबारा साफ  पानी भरें। जिला उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने विशेष तौर पर किसानों, पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने ट्यूबवैलों पर बनी पानी की हौदियों में भी लंबे समय तक पानी को इकट्ठा न रखें, क्योंकि ट्यूबवैलों की पक्की हौदियों में साफ  पानी रहता है, जिसमें डेंगू के मच्छरों के पैदा होने की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती हैं। उन्होंने बताया कि सभी किसान अपने ट्यूबवैलों की हौदियों में नीचे छोटा सुराख अवश्य बना लें, ताकि उससे पानी बहकर बाहर निकल कर खेतों में चला जाए।  उपायुक्त खरब ने बताया कि इन बीमारियों को शुरू से ही पनपने से रोकने के लिए सावधानियां बरतना बहुत जरूरी हैं, ताकि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रह सके।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App