यमुना बैरियर पर जाम हुआ आम

By: May 31st, 2017 12:05 am

 जाम से होता है यात्रियों का स्वागत, लंबी-लंबी लगती है कतारें

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब के प्रवेश द्वार यमुना बैरियर पर आजकल लंबे जाम से लोग खासे परेशान हो रहे हैं। आजकल हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार पांवटा साहिब में बाहर से आने वाले यात्रियों का स्वागत ट्रैफिक जाम से हो रहा है। यहां हर दिन घंटों जाम की स्थिति बन रही है। आम जनता परेशान है। यहां तैनात पुलिस कर्मी भी परेशान है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जानकारी के मुताबिक जाम की यह स्थिति क्योंकि बैरियर पर कटने वाले टोल टैक्स के कारण हो रही है। इस टोल टैक्स बैरियर पर एक व्यक्ति व एक टोल टैक्स पर्ची मशीन के सहारे काम चल रहा है, जबकि इस एनएच पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन दिनों भारी संख्या में पर्यटक घूमने भी हिमाचल आते हैं। उत्तराखंड से हिमाचल में प्रवेश करने वाले यात्री व श्रद्धालु भी परेशान हो जाते हैं और यहां पर पर्ची काटने के लिए वाहन चालकों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। इस टोल बैरियर के कारण वाहनों चालकों घंटों लाइन में लगना पड़ता है। जानकार बताते हैं कि हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर यमुना बैरियर पर पुलिस विभाग ने सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं, लेकिन फिर भी पुलिस के अधिकारी टोल टैक्स के ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते और न ही यहां पर टोल टैक्स कर्मियों को बढ़ाया जा रहा है। इस बारे में पांवटा के थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि जाम की स्थिति को रोकने के लिए पुलिस उचित कदम उठाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App