योग को सुजानपुर चौगान बुक

By: May 23rd, 2017 12:01 am

21 जून को आ रहे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक रविशंकर

सुजानपुर —  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए सुजानपुर ऐतिहासिक चौगान को बुक करवाया गया है। जिला भाजपा के शीर्ष नेता के नाम पर इसकी बुकिंग की गई है। ऐतिहासिक चौगान 21 जून को विश्व योग दिवस के लिए सजाया जाएगा। बताते चलें कि 21 जून को विश्व योग दिवस पर सुजानपुर के चौगान में आर्ट ऑफ लिविंग संस्थापक श्रीश्री रविशंकर का आगमन होगा। उनके साथ भाजपा केंद्रीय शीर्ष दल से हस्तियां पहुंचेंगी। हालांकि योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नाम पर चर्चाएं चल रही हैं। श्रीश्री रविशंकर तीन दिवसीय हिमाचल दौरे पर योग दिवस से एक दिन पहले 20 जून को हमीरपुर पहुंचेंगे। वह एनआईटी मैदान में आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े लोगों से रू-ब-रू होंगे। यहां पर वही लोग शामिल होंगे, जोे श्रीश्री संस्था से पंजीकृत हैं। हमीपुर में इस मिलन उत्सव को आनंद उत्सव का नाम दिया गया है। आनंद उत्सव में हमीरपुर, सुजानपुर, नादौन, जाहू, बड़सर के लोग शामिल होंगे। आनंद उत्सव सुबह पांच से शाम 7ः45 बजे तक चलेगा। रविशंकर इस आनंद उत्सव को संबोधित करेंगे। इसके बाद अगले दिन 21 जून को सुजानपुर में दो घंटे तक रुकेंगे, इसके बाद शाम को धर्मशाला में योग करवाएंगे। इस दौरे को सफल बनाने के लिए सभी जोनों की इकाइयां कार्य में जुट गई हैं। लोगों का पंजीकरण कार्य भी किया जा रहा है। सुजानपुर में आयोजित होने वाले योग दिवस की जिम्मेदारी हिमाचल भाजपा की है। इसके लिए मंगलवार को बैठक का भी आयोजन होगा। बैठक में चार जून के त्रिदेव सम्मेलन, जिसमें राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री शिरकत करेंगे, को लेकर चर्चा की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App