राइजिंग पुणे पहुंचा फाइनल में

By: May 17th, 2017 12:08 am

आईपीएल-10 में मुंबई इंडियंस 142 रन पर ढेर

newsमुंबई- राइजिंग पुणे आईपीएल -10 के फाइनल में मुंबई इंडियंस को 20 रन से रौंद पहुंच गई। मुंबई की टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 142 रन पर ही ढेर हो गई। मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ आईपीएल-10 के पहले क्वालिफायर में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। पुणे ने मुंबई की टीम को 20 ओवर में जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य दिया। पुणे की तरफ से रहाणे ने 43 गेंदों पर 56 रन बनाए। टीम के लिए तिवारी ने 48 गेंदों में 58 रन बना कर टीम को मजबूत किया। धोनी ने टीम के लिए 26 गेंदों में 40 रन बनाकर  नाबाद रहे। उनकी पारी में उन्होंने पांच छक्कों की बारिश से मुंबई की हालत कुछ हद तक पतली कर डाली। पुणे ने मुंबई को जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य रखा। पुणे के गेंदबाजों में ठाकुर ने चार ओवर में 37 रन दे तीन विकेट झटके, वहीं सुंदर ने भी चार ओवर में 16 रन दे तीन विकेट चटकाए। पुणे ने इस मैच में एक परिवर्तन करते हुए बेन स्टोक्स की जगह लोकी फर्ग्युसन को टीम में शामिल किया है। स्टोक्स स्वदेश लौट गए हैं, जहां वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम के साथ तैयारी करेंगे।  मुंबई ने अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को बेंच पर रखा है और अंबाति रायुडू को नीतीश राणा पर प्राथमिकता दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App