राइजिंग स्टार निचार ने जीता फाइनल

By: May 16th, 2017 12:05 am

भावानगर —  किन्नौर जिला के सुंगरा में महेश्वर यंग स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में राइजिंग स्टार निचार की टीम ने पहले स्थान पर बाजी मारी। वहीं मेजबान टीम दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में क्षेत्र की 31 टीमों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सूरत नेगी ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाडि़यों को सम्मानित किया। उन्होंने व उनके साथ आए अतिथियों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को 51 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी भेंट की। इसके अतिरिक्त समापन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे महिला मंडल सुंगरा को पांच हजार रुपए भेंट किए। क्लब के अध्यक्ष अर्जुन नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच मेजबान टीम और राइजिंग स्टार निचार के बीच खेला गया, जिसमें राइजिंग स्टार ने मेजबानों को 18 रनों से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ दि सीरिज का खिताब निचार के लक्की डेरयान, बेस्ट बैटसमैन निचार के ही संजय, सुंगरा के रिंकू काल्या को बेस्ट बोलर के खिताब से नवाजा गया। मुख्यातिथि ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को खेल के साथ-साथ अन्य सामाजिक गतिविधीयों में भी आगे आकर हिस्सा लेना चाहिए। युवाओं को खेलों में भविष्य तभी संभव है, जब तक युवा नशे से दूर रहें। इस मौके पर स्कूली बच्चों व महिला मंडल सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। इस मौके पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य बलदेव नेगी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बीरबल नेगी, भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष यशवंत नेगी, सुभाष नेगी प्रदेश सचिव एसटी मोर्चा, वलविंद्र नेगी, जिलाध्यक्ष एसटी मोर्चा, सुनील नेगी भाजयुमो जिलाध्यक्ष, संजय नेगी महामंत्री निचार मंडल, राजपाल नेगी जिला महामंत्री एसटी मोर्चा, सीता राम मंडलाध्यक्ष किसान मोर्चा, रूप नारायण मंडलाध्यक्ष एसटी मोर्चा कल्पा, प्रताप लोक्टस जिला सचिव भाजयुमो, योगराज मंडलाध्यक्ष भाजयुमो, अराधना प्रधान ग्राम पंचायत सुंगरा, क्लब सचिव श्रवण कुमार, उपाध्यक्ष पितेश सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App