राजधानी परोसेगी मंडी के व्यंजन

By: May 19th, 2017 12:01 am

जिला की संस्कृति दिखाने को 26 से चलेगा उत्सव, सीएम करेंगे शुभारंभ

मंडी — शिमला आने वाले पर्यटक अब हिमाचल के हर जिला की संस्कृति से रू-ब-रू हो सकेंगे। यही नहीं, राजधानी में हर जिला के व्यंजन भी परोसे जाएंगे। शिमला में हर माह प्रदेश के किसी एक जिले की सांस्कृतिक की झलक के लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसी कड़ी में मंडी जिला की संस्कृति प्रदर्शित करने के लिए 26 से 31 मई तक शिमला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें जिला के इतिहास, संस्कृति, रहन-सहन, खान-पान, लोक संस्कृति, लोक-नृत्य, लोकगीत, संगीत, लोक परंपराएं, वेशभूषा, शिल्प, काष्ठ, चित्रकला, जिला की उपलब्धियां व पर्यटन स्थलों की जानकारी इत्यादि प्रस्तुत की जाएगी। इस संदर्भ में उपायुक्त संदीप कदम की अध्यक्षता में गेयटी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। उपायुक्त ने बताया कि ‘मौसम राइजिंग मंडी, ए फेस्टिवल टू सेलिब्रेट मंडी’ नाम से आयोजित किए जाने वाले इस उत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह करेंगे। इस कार्यक्रम की चर्चा को हुई बैठक में सहायक आयुक्त पूजा चैहान, उपनिदेशक पर्यटन नीरज गुप्ता, उपनिदेशक सूचना एवं जन संपर्क मंजुला कुमारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र राजेश, परियोजना अधिकारी डीआरडी प्रदीप कुमार, सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा, मांडव्य कला मंच के अध्यक्ष मुरारी शर्मा, हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी संचालक बीरबल शर्मा, राजेंद्र मोहन तथा भीम सिंह भी उपस्थित थे।

शिवरात्रि की तर्ज पर शोभायात्रा

इस अवसर पर शिवरात्रि महोत्सव की तर्ज पर शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। इस दौरान शिमला में पर्यटन विभाग के माध्यम से मंडयाली धाम परोसी जाएगी, जिसमें सेपू बड़ी व झोल इत्यादि शामिल होगा। इस मंडयाली धाम का रसास्वादन स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त पर्यटक भी ले सकेंगे। मंडी जिला के छायाचित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन बीरबल शर्मा के सहयोग से गेयटी सांस्कृति परिसर में किया जाएगा।  बिक्री के लिए स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद भी रखे जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App