राज्यपाल ने नवाजे नौणी के होनहार

By: May 5th, 2017 12:05 am

नौणी —  डा. वाईएस परमार वानिकी एवं बागबानी विश्वविद्यालय में चल रही अंतर महाविद्यालय खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने छात्रों व युवा वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि कृषि क्षेत्र में पुरानी अवधारणाओं से उभरकर जैविक और प्राकृतिक खेती को वैज्ञानिक शोध के साथ आगे बढ़ाएं। उन्होंने विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया कि वे विश्वविद्यालय परिसर को सभी प्रकार के नशे से मुक्त रखने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। राज्यपाल ने खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एचसी शर्मा ने कहा कि नौणी विश्वविद्यालय ने कृषि विश्वविद्यालय की श्रेणी में भारत में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। राज्यपाल ने इस दौरान नौणी विश्वविद्यालय में उगाई तथा प्रसारित की जा रही फ ल-फूलों की खेती के कार्य का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश फ ल राज्य के रूप में विख्यात है तथा इस क्षेत्र में और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कीवी फल को प्रदेश के निचले क्षेत्रों में सफलतापूर्वक उगाया जा सकता है, जिसका बाजार में अच्छा मूल्य प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि इस फ ल से अनेक तरह के उत्पाद बनाए जा सकते हैं, जिससे किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ हो सकती है। उन्होंने कहा कि जैविक खेती से न केवल खेत सुरक्षित होंगे, बल्कि वातावरण के संरक्षण में भी महत्त्वपूर्ण योगदान होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App