राष्ट्रपति शासन तो जम्मू कश्मीर में लगना चाहिए

By: May 12th, 2017 12:02 am

शिमला— हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने को लेकर भाजपा पर पलटवार किया है। मीडिया विभाग के चेयरमैन नरेश चौहान ने कहा  है कि भाजपाई अपना चश्मा बदलकर देखें, राष्ट्रपति शासन की जरूरत हिमाचल में नहीं, जम्मू-कश्मीर में है। हिमाचल में जनता की चुनी हुई लोकप्रिय सरकार बेहतर तरीके से चल रही है, जबकि जम्मू-कश्मीर की भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार ने जनता में विश्वास खो दिया है। गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद से घाटी हिंसा की आग में जल रही है। हालात बदतर हुए हैं और आंतरिक स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। पत्थरबाजों और आतंकियों पर काबू पाने में सरकार नाकाम रही है। भाजपा नेता देश हितैषी हैं तो केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करें। चूंकि हिमाचल में राष्ट्रपति शासन के भाजपा के मंसूबे पूरे होने वाले नहीं हैं। श्री चौहान ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस नगर निगम चुनाव से नहीं डरती। पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है। नगर निगम की मतदाता सूचियों में त्रुटियों का मुद्दा भाजपा ने भी उठाया था। कांग्रेस, वामपंथी दलों के अलावा आम जनता भी सूचियों में सुधार चाह रही थी, क्योंकि मतदाता सूचियों में कुछ लोगों के नाम छूट गए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App