रासायनिक खाद के मनमर्जी के रेट

By: May 23rd, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ— रिकांगपिओ में रासायनिक खादों के विक्रेताओं द्वारा मनमाने दाम वसूले जाने से जिला के किसान परेशान हैं। रिकांगपिओ की निजी दुकानों पर मिलने वाली कई रसायन खादों को विक्रेता प्रिंट से 100-200 रुपए प्रति बैग के ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। नियमानुसार किसी भी वस्तु को प्र्रिंट रेट से ऊपर बेचना कानूनन अपराध है, मगर इस अपराध को रोकने वाला रिकांगपिओ में कोई नहीं है। ऐसे में इन विक्रेताओं को किसानों से मनमाने दाम वसूलने का मौका मिल रहा है। हालांकि यह दुकानें शहर में स्थापित हैं, मगर इसकी संबंधित विभाग एवं प्रशासन को कोई खबर तक नहीं है। यही नहीं जिला के कई अन्य क्षेत्रों में भी इन रासायनिक खादों के विक्रेताओं द्वारा प्रिंट रेट से अधिक दाम वसूले जाने की खबर है। ऐसे में सेब बाहुल क्षेत्र किन्नौर के किसानों को रसायनिक खादों की पूर्ति के लिए ऊंचे दाम चुकाने पड़ रहे हैं। किसानों ने कहा कि इन विक्रेताओं द्वारा रासायनिक खादों सहित कई अन्य वस्तुआें पर भी प्रिंट रेट से अधिक मूल्य वसूला जा रहा है। किसानों की शिकायत पर, जब इन दुकानों का दौरा किया तो पाया कि रसायनिक खाद यूरिया को एक विक्रेता 400 रुपए प्रति बैग बेच रहा है, जबकि इस पर सभी कर सहित 284.12 रुपए पिं्रट रेट लगा था। विक्रेता द्वारा बताया गया कि उन्हें यही रेट पड़ता है और वे इस प्रिंट रेट से ज्यादा ले सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी बलबीर ठाकुर ने बताया कि रसायनिक खादों का  विक्रेता प्रिंट से ज्यादा किसानों से नहीं वसूल सकते हैं। अगर ऐसा हो रहा है, तो इसकी जांच की जाएगी और ऐसे विक्रेताआें पर कार्रवाई भी की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App