राहलीनाला में 20 सैलानी फंसे, एक ब्यास में बहा

By: May 5th, 2017 12:15 am

मढ़ी के रेस्क्यू दल ने बर्फ से सुरक्षित निकाले पर्यटक

newsमनाली — रोहतांग दर्रे में पल-पल रंग बदल रहा मौसम राहगीरों पर भारी पड़ने लगा है। बुधवार देर शाम को चंबा के किलाड़ से लाहुल होते हुए मनाली की ओर तीन वाहनों में आ रहे 20 लोगों का काफिला रोहतांग और राहलीनाला के बीच में फंस गया। बर्फ की रफ्तार तेज होने से उनका निकलना और भी मुश्किल हो गया। हालात खराब होते देख चालकों व राहगीरों ने गाडि़यों को दर्रे में ही छोड़ मढ़ी का पैदल ही रुख कर दिया। साथ ही उन्होंने अपने फंसने की सूचना मढ़ी बचाव दल तक भी पहुंचा दी। राहगीरों में महिलाएं और बच्चे भी साथ होने के कारण उनकी दिक्कतें और भी बढ़ गइर्ं। रेस्क्यू दल मढ़ी की टीम ने हालात बिगड़ते देख पैदल ही राहनीनाले का रुख किया और सभी लोगों को सुरक्षित मढ़ी पहुंचाने में सफल रहे। रेस्क्यू टीम ने मढ़ी तक सभी को पैदल लाया जबकि मढ़ी से मनाली तक राहगीरों को वाहनों में भेजा गया।  बीआरओ द्वारा दर्रे को बहाल का देने के बाद भी रोहतांग को आर-पार करने वालों की राहें अभी भी चुनौतियों से भरी हुई हैं।  मढ़ी बचाव दल में शामिल एएसआई हरि कृष्ण शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू दल की टीम ने  बर्फ के बीच लोगों को पैदल लाकर सुरक्षित मढ़ी पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ रही बर्फबारी से लोग खतरे में पड़ गए थे। मनाली एसडीएम एचआर बैरवा ने कहा कि लोग मौसम की परिस्थितियों को देखकर ही दर्रा पार करें तथा बचाव दल से संपर्क बनाए रखें। उन्होंने आग्रह किया कि इस तरह की स्थिति में लोग दर्रे को पार करने में परहेज करें , ताकि सुरक्षा बनी रह सके।

सेल्फी के चक्कर में हरियाणा का युवक पानी में समाया, मंडी में हादसा

newsमंडी— पहाड़ों पर पर्यटकों के आने का सीजन शुरू होते ही हादसों ने फिर से अपने आप को दोहराना शुरू कर दिया है। ऐसे ही एक हादसे में अब हरियाणा का युवक सेल्फी लेने व नहाने के चक्कर में ब्यास में लापता हो गया है।  पांच मील नामक स्थान पर यह हादसा हुआ है। यहां पर हरियाणा के पानीपत का  राज छेत्री  उर्फ जॉनी ब्यास में लापता हो गया है।  सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन गुरुवार शाम को अंधेरा होने तक उसका  पता नहीं चल सका। अब शुक्रवार को पुलिस फिर से गोताखोर ब्यास में उतारेगी। बता दें कि जॉनी  दिल्ली के चार दोस्तों के संग सेंट्रो कार (डीएल 4 सीएस 4675) में मनाली जाने को निकला था। उसके साथ उसके चार अन्य दोस्त एहसान  , सन्नी , दीपक और रोहित   शामिल थे। यह्य सभी अशोक बिहार वजीरपुर दिल्ली के रहने वाले हैं। जॉनी बद्दी में किसी फैक्टरी में काम करता था और दोस्तों के संग मनाली घूमने जा रहा था। इसी बीच ये पांचों  गुरुवार को चार बजे के लगभग मंडी के पास पांच मील पर पहुंचे। जहां पर जॉनी ब्यास को करीब देख कर नीचे उतर गया। जॉनी ने अपने कपडे़ उतारे और ब्यास में कूद गया, लेकिन पानी का बहाब तेज होने और गहरा होने के कारण उसका कुछ पता नहीं चल सका। दोस्तों ने बताया कि जॉनी पानी में उतर कर सेल्फी लेना चाहता था, लेकिन पानी में उतरते ही उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस अधीक्षक मंडी प्रेम कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App