रितेश ने जीता गोल्ड मेडल

By: May 30th, 2017 12:05 am

बरठीं —  विकास खंड झंडूता के अंतर्गत पडऩे वाले ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं का छात्र रितेश जम्वाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में छा गया।  इंडियन स्कूल ओलंपिक एसोशिएसन की तरफ  से पूरे भारत वर्ष से मात्र 40 बच्चे भूटान में गए थे। 20 मई से 25 मई पांच दिनों तक भूटान में चली इस  प्रतियोगिता में आठ देशों के बच्चों ने भाग लिया। यह अंडर-14 प्रतियोगिता थी। इसमें रितेश जम्वाल का पहला कबड्डी मैच भारत और जापान के बीच, दूसरा मैच नेपाल के साथ जबकि तीसरा मैच भारत भूटान के बीच हुआ। रितेश ने बेहतर खेल प्रतियोगिता का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में कोरिया को हराकर गोल्ड मेडल जीता। रितेश के बेहतर खेल प्रदर्शन के कारण अब उसका चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अगले वर्ष 2018 में सिंगापुर में होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। रितेश की इस उपलब्धि से जिले का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और देश का नाम रोशन हुआ है। रितेश की  इस उपलब्धि के लिए बरठीं पहुंचने पर स्कूल प्रशासन व स्कूली छात्रों द्वारा हार पहनाकर बरठीं चौक पर भव्य स्वागत किया गया। जबकि स्कूली बच्चों ने रितेश को ग्रीटिंग कार्ड व पुष्प भेंट कर उसका भव्य स्वागत किया। रितेश ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता नवीन कुमार, जमुना देवी व दादा विचित्र सिंह को दिया। स्कूल प्रबंधक ममता शर्मा, प्रधानाचार्या सावित्री भारद्वाज, पुष्पा, रीना, नीलम, सीमा, सुनीता,  पूजा, ज्योति, पोड़वाल, स्नेहलता  व रेखा ने भी रितेश को हार पहनाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जीत की बधाई दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App