रूढ़ा मंदिर की निगरानी करेगी पुलिस

By: May 11th, 2017 12:10 am

newsकंडाघाट — कंडाघाट के रूढ़ा स्थित श्री रामलोक मंदिर में सोलन पुलिस की तैनाती कर दी गई है। श्री रामलोक मंदिर में तैनात किए गए पुलिस कर्मी 24 घंटे इस मंदिर की निगरानी करेंगे, ताकि क्षेत्र के लोग इस मंदिर में नुकसान न पहुंचाए। वहीं बाबा अमरदेव पर हमला करने वाले सातों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। सोलन पुलिस की तैनाती से पहले इस मंदिर की देखरेख कंडाघाट पुलिस द्वारा की जा रही थी। कंडाघाट पुलिस स्टाफ के लाइन हाजिर होने के बाद अब सोलन पुलिस के कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार रूढ़ा स्थित श्री रामलोक मंदिर के संचालक बाबा अमरदेव व गांव के लोगों में कुछ दिन पहले हुई खूनी झड़प के मामले को लेकर सोलन पुलिस ने इस मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। इस मंदिर में कई करोड़ों रुपए की भगवान की मूर्तियां स्थापित की गई है। गांव के लोगों द्वारा इस मंदिर को कोई नुकसान न पहुंचाए, इसको लेकर पुलिस की तैनाती की गई है। विदित रहे कि कुछ दिन पहले श्री रामलोक मंदिर के संचालक बाबा अमरदेव द्वारा मंदिर में दर्शन करने के लिए आई गांव की 52 वर्षीय महिला शांति देवी को किसी बात को लेकर गंडासे से लहूलुहान कर डाला था। इसके बाद गांव के लोगों की बाबा के साथ झड़प हुई थी। इसके बाद गांव के लोगों ने बाबा के खिलाफ सोलन शहर में रैली निकालकर रोष प्रकट किया था व दो बार कार्यकारी उपायुक्त संदीप नेगी को बाबा के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपे थे। वहीं इस मामले को बिगड़ता देख सोलन पुलिस प्रशासन ने इस मंदिर की सुरक्षा को लेकर कंडाघाट के पांच पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए थे, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा कंडाघाट थाना में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों के ट्रांसफर होने के बाद इन कर्मचारियों को हटाया दिया गया। अब सोलन पुलिस ने उनकी जगह सोलन पुलिस के कर्मचारियों को मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया है, ताकि गांव के लोग इस मंदिर को कोई नुकसान न पहुंचा सके। एएसपी सोलन मनमोहन सिंह ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती कर दी गई है। इसमें एक हैड कांस्टेबल व चार कांस्टेबल की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों द्वारा मंदिर को कोई नुकसान न पहुंचाए, को लेकर तैनाती की गई है।

बाबा पर चला हस्ताक्षर अभियान

रामलोक मंदिर के संचालक अमरदेव के खिलाफ कंडाघाट के युवाओं ने मोर्चा खोला

newsकंडाघाट — रूढ़ा स्थित श्री रामलोक मंदिर के संचालक बाबा अमरदेव के खिलाफ कंडाघाट युवाओं ने भी अपना मोर्चा खोल दिया है। युवाओं द्वारा बाबा के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है। युवाओं द्वारा चलाए गए इस अभियान के दौरान क्षेत्र के लोग भी इस अभियान में अपने हस्ताक्षर कर बाबा का विरोध जता रहे है। जानकारी के अनुसार रुढ़ा स्थित श्री रामलोक मंदिर के संचालक बाबा अमरदेव के खिलाफ लोगों का रोष रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बाबा के इशारे पर सरकार द्वारा कंडाघाट पुलिस स्टेशन के सभी पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन हाजिर करने व सरकार द्वारा बाबा के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में न लाने को लेकर कंडाघाट युवओं ने भी बाबा के खिलाफ  हस्ताक्षर अभियान शुरू कर डाला है। इस अभियान का शुभारंभ युवाओं द्वारा कंडाघाट के बस स्टैंड पर बनी पुलिस सहायता कक्ष के सामने रेलवे स्टेशन मार्ग को जाने वाले स्थान से किया गया। इस दौरान युवाओं द्वारा दीवार पर एक बैनर लगाया गया। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों लोगों व युवाओं ने आकर इस बैनर में बाबा के खिलाफ व सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर कर अपना रोष प्रकट किया।  युवाओं ने इस अभियान में बताया कि  सरकार इस मामले में एकतरफा ही कार्रवाई अमल में ला रही है व सरकार बाबा की हरसंभव सहायता कर रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App