रेशनेलाइजेशन नीति के विरोध में टीचर

By: May 12th, 2017 12:02 am

श्रीआनंदपुर साहिब — बीएड अध्यापक फ्रंट पंजाब की एक अहम बैठक सूबा प्रधान हरविंदर सिंह बिलगा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर पंजाब जनरल सचिव सुरजीत राजा और डा. सेवक सिंह सरकारिया ने पंजाब सरकार की रेशनेलाइजेशन नीति की कडे़ शब्दों में अलोचना की।  उन्होंने कहा कि  जत्थेबंदी लंबे समय से प्री प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने की मांग कर रही है और इस समय रेशनेलाइजेशन की जगह पर प्री प्राथमिक कक्षाएं शुरू करते हुए सरकारी शिक्षा को समय का साथी बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीएड अध्यापक फ्रंट किसी भी कीमत पर प्राथमिक शिक्षा का उजाड़ा नहीं होने देगा और इस नीति खिलाफ पूरे पंजाब में संघर्ष किया जाएगा। इस मौके पर डा. सेवक सिंह सरकारिया, परमिंदर सिंह बरनाला, नीतिन सोढी, अजीतपाल सिंह, विक्रम, गुरदियाल सिंह मान, गुरदीप सिंह  चीमा, बलविंदर सिंह, जिला प्रधान गुरिदरपाल सिंह  खेड़ी, प्रेम सिंह ठाकुर, हरभजन सिंह  बीकापुर, कुलविंदर सिंह बिट्टू, अजय कुमार, मनीश कुमार, लखवीर सिंह, राजवीर सिंह, अजमेर सिंह, गुरचरण, रवि कुमार, योगेश शर्मा, अमनदीप सिंह रत्न, अमृतपाल सिंह, अनिल, अमरजीत सिंह, गुरदर्शन सिंह, कुलविंदर कौर, दविंदर कौर, सीमा, गुरजीत कौर, मीना वर्मा व रविदर कौर आदि उपस्थित थीं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App