रैली को इजाजत न देना अन्याय

By: May 12th, 2017 12:01 am

परिवहन मजदूर संघ ने शिमला प्रशासन से अनुमति को उठाई मांग

बिलासपुर— हिमाचल परिवहन मजदूर संघ की 16 मई को प्रस्तावित रैली बारे एसपी शिमला द्वारा इजाजत नहीं देने वाली सिफारिश की समीक्षा कर संघ को ऐसा करने से नहीं रोकें या फिर 16 मई से पहले निगम प्रबंधन के साथ सार्थक वार्ता करवाएं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी प्रबंधन ने श्रम नियमों के साथ अभद्रता और शालीनता की सभी सीमाओं को तोड़कर संघ से वार्ता और संवाद के सारे द्वार बंद कर दिए हैं। कर्मचारियों को अपनी भावनाओं को रैली के माध्यम से व्यक्त करने के लिए रोकना अन्यायपूर्ण ही नहीं, असंवैधानिक भी है। उन्होंने कहा कि शिमला जिला प्रशासन राजनीतिक दबाव की परवाह न करते हुए प्रदेश के कर्मचाारियों के हित में अपने विवेक से फैसला लेकर रैली की अनुमति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक संरक्षण में अनेक घोटालों, नशे की तस्करी व भर्ती विवादों के साए में एचआरटीसी की प्रतिष्ठा को भारी ठेस लगी है। हैरत की बात है कि संघ द्वारा भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने से परिवहन मंत्री की राजनीतिक छवि को पहुंच रहे नुकसान को टालने के लिए ही यह सारा षड्यंत्र रचा जा रहा है। शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए 15 मई को शिमला में संघ की प्रदेश कार्य समिति की आपात बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में 16 मई को होने वाली रैली के साथ ही अन्य महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। उन्होंने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रबंध निदेशक पूरे प्रदेश में पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाकर पुलिस कर्मचारियों को सभी बस अड्डों में भेजकर रैली न होने की अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि रैली का फैसला कर्मचारियों के व्यापक समर्थन के बाद ही संघ द्वारा लिया गया है, निगम प्रबंधन और प्रशासन द्वारा नहीं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App