रैल आईटीआई में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आगाज

By: May 12th, 2017 12:01 am

हमीरपुर— राज्य स्तरीय आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ तकनीकी शिक्षा एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने रैल आईटीआई में किया। तकनीकी शिक्षा निदेशक राजेश्वर गोयल ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। आयोग सचिव कपिल ठाकुर एवं प्रधानाचार्य नादौन द्वारा स्वागत किया गया। पुरुष वर्ग के टूर्नामेंट में 12 जिलों के 370 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मुख्यातिथि ने खेल मैदान के लिए सात लाख व खिलाडि़यों को 50 हजार जलपान के लिए अपनी ओर से देने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्यातिथि ने रैल आईटीआई को मॉडर्न आईटीआई विकसित करने का भी आश्वासन दिया। शुभारंभ में स्थानीय विधायक विजय अग्निहोत्री, उपनिदेशक देवेंद्र सिंह राणा, पीएन आजाद, सचिव राज्य खेल परिषद एसके लखनपाल, प्रधानाचार्य पीसी अत्री, प्रधानाचार्य दिल बाग चौहान, मदन लाल, वीपीन चंदेल, राज्य खेल परिषद सदस्य सुभाष मौजूद रहे। सदस्य सचिव पीएन आजाद ने बताया कि एथलेटिक्स में 100, 200, 400, 800, 1500 मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, गोला फेंक सहित आदि प्रतिस्पर्धाएं होंगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App