रोबोट बुझाएगा आग, सोलर लाइट होगी कंट्रोल

By: May 20th, 2017 12:01 am

आईआईटी मंडी के फर्स्ट ईयर के छात्रों ने तैयार किया प्रोजेक्ट, आज देंगे डेमो

मंडी —  आईआईटी मंडी के छात्रों की तकनीक से अब रोबोट आग बुझाएंगे और सोलर लाइट्स को भी जरूरत के हिसाब से कंट्रोल किया जाएगा। आईआईटी मंडी के फर्स्ट ईयर के छात्रों ने इस पर प्रोजेक्ट तैयार कर लिए हैं। फायर फाइटिंग रोबोटिक सिस्टम में एक रोबोट को वाटर टैंकर से लैस किया जाएगा। इसे वायरलैस सिस्टम के तहत कमांड दी जाएगी और रोबोट आग प्रभावित क्षेत्र में जाकर आग बुझाएगा। इसमें रोबोट को नाइट विजन कैमरे से भी लैस किया जाएगा। इसके साथ ही पर्यावरण की सेहत के मद्देनजर और बिजली बिल से छुटकारा देने के लिए आजकल सोलर स्ट्रीट लाइट्स चलन में है। गांव-गांव में सोलर लाइट्स लगाई जा रही हैं, लेकिन इनकी रोशनी को कंट्रोल नहीं किया जा सकता। शाम होने से पहले ही इन्हें जलाना पड़ता है और जब जरूरत नहीं होती, तब भी ये जलती रहती हैं। ऐसे में आईआईटी मंडी के छात्र सोलर स्ट्रीट लाइट्स को जरूरत के हिसाब से कंट्रोल करने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट का प्रदर्शन शनिवार को आईआईटी फर्स्ट ईयर के छात्र मंडी में करेंगे। सोलर लाइट कंट्रोलर में छात्रों द्वारा एक उपकरण तैयार किया गया है, जिसकी कीमत महज 1500 रुपए है। इसमें लगे सेंसर सोलर लाइट्स में लगाए जाएंगे और यह जरूरत के हिसाब से ही रोशनी कंट्रोल करेगा, मसलन शाम के समय बहुत कम रोशनी की जरूरत है, तो इसकी लाइट ऑटोमेटिक डिम हो जाएगी और देर रात को जब ज्यादा रोशनी की जरूरत होगी, तो सोलर लाइट्स पूरी रोशनी देगी। ऐसा ही सुबह के समय भी होगा। कम्प्यूटिंग एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिर्पार्टमेंट के डा. हितेश श्रीमाली और डा. कुनाल घोष के नेतृत्व में दीपक जारवाल, अनुभव चौधरी, विशाल महार, योगेश मीरवाल व सतपान मीणा इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। सभी छात्र बीटेक फर्स्ट ईयर के हैं।

आविष्कार में दिखाए जाएंगे 26 प्रोजेक्ट्स

आईआईटी मंडी के छात्रों द्वारा तैयार 26 प्रोजेक्ट्स शनिवार को होने वाले आविष्कार कार्यक्रम में दिखाए जाएंगे। इसमें रिमोट होम ऑटोमेशन,  ऑटोमेटिक इरिगेशन सिस्टम, इंटेलिजेंट ड्राइविंग असिस्टेंट, इशारा (ए हेल्पिंग हैंड), फायर फाइटिंग रोबोटिक व्हीकल सहित कुल 26 प्रोजेक्टर का डेमो दिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App