लालू-चिदंबरम पर छापे

By: May 17th, 2017 12:08 am

आयकर विभाग ने राजग प्रमुख तो सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री को बनाया निशाना

newsnewsनई दिल्ली— मंगलवार को आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति और आय से अधिक संपत्ति दर्ज करने के आरोप में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव तो सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम तथा उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम के खिलाफ फेमा कानून के उल्लंघन मामले को लेकर छापे मारे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके निकटस्थों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की। आयकर आयुक्त (मीडिया एंड पब्लिसिटी) और विभाग की प्रवक्ता मीनाक्षी गोस्वामी ने कहा कि ठिकानों के बारे में अभी बताना उचित नहीं होगा। तलाशी का कार्य पूरा होने के बाद ही विस्तार से कुछ भी बताना संभव होगा। सूत्रों के अनुसार लालू और उनकी बेटी मीसा भारती से जुड़ी 1000 करोड़ रुपए की कथित बेनामी लैंड डील्स के मामले में यह छापेमारी की गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आयकर विभाग की छापेमारी के बाद कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा को नए गठबंधन सहयोगी मुबारक हों, लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं हैं और आखिरी सांस तक फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ते रहेंगे। उनका इशारा नीतीश कुमार और भाजपा के बीच बढ़ती नजदीकियों की ओर था। उन्होंने आगे कहा कि अरे पढ़े-लिखे अनपढ़ो, यह तो बताओ कौन से 22 ठिकानों पर छापामारी हुई। भाजपा समर्थित मीडिया और उसके सहयोगी घटकों (सरकारी तोतों) से लालू नहीं डरता। उधर, सीबीआई ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम तथा उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम के चेन्नई स्थित आवास और उनके कई अन्य ठिकानों पर मंगलवार को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) कानून के उल्लंघन मामले को लेकर छापे मारे। सीबीआई सूत्रों के अनुसार यह छापामारी आईएनएक्स मीडिया समूह को नियमों के विरुद्ध विदेशी निवेश की मंजूरी दिलाने के मामले में कार्ति चिदंबरम की कथित संलिप्तता के संदर्भ में की गई है। सीबीआई की नौ सदस्यीय टीम ने चेन्नई में नुनगामबक्काम स्थित श्री चिदंबदम के घर और कार्ति चिदंबरम के आफिस पर छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम समेत दस अन्य जगहों पर भी छापा मारा गया। उल्लेखनीय है कि गत 17 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 40 करोड़ रुपए से अधिक विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) कानून के उल्लंघन को लेकर कार्ति चिदंबरम और उनसे कथित तौर पर संबंधित कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उनके खिलाफ एयरसेल-मैक्सिस केस में मनी लांड्रिंग के आरोपों की भी जांच की जा रही है। इस बीच, श्री चिदंबरम ने अपने और पुत्र कार्ति चिदंबरम के चेन्नई स्थित आवास और कई अन्य ठिकानों पर सीबीआई की छापामारी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार उनकी आवाज को दबाना और लेखनी को बंद करना चाहती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App