लाहुल में मनाया जाएगा चंदभागा संगम पर्व

By: May 17th, 2017 12:06 am

कुल्लू –  इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति तांदी संगम पर चंद्रभागा संगम पर्व धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। 12 जून को मनाए जा रहे चंद्रभागा संगम पर्व में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री व केंद्रीय पर्यटन मंत्री विशेष रूप से उपस्थित होंगे। चंद्रभागा पर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. डा. चंद्रमोहन परशिरा ने बताया कि 12 जून को तांदी में चंद्रभागा संगम पर्व का आयोजन किया जा रहा है, जहां हिंदू-बौद्ध रीति-रिवाजों से पूजा-अर्चना की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार सभी मुख्यातिथि 11 जून को एक दिन पहले लाहुल पहुंच जाएंगे। वहीं, नेपाल के पशुपति मंदिर व भूटान के मठों से भी लामाओं व पुजारियों को निमंत्रण भेजा गया है, जो कि पहली बार इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। पर्व को खास बनाने के लिए यहां पहली बार स्पीति घाटी से शादी कर लाहुल लाई गई बेटियों के भी करीब 100 परिवार वालों को निमंत्रण भेजा गया है, ताकि इस पर्व के बहाने सभी स्पीति के लोग लाहुलवासियों के साथ मिल सकें। यह प्रयास इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि स्पीति घाटी के लोग पर्व में उपस्थित नहीं हो पाते हैं। साथ ही छह माह तक बेटियां भी बर्फ की कैद में लाहुल में होने के चलते अपने अभिभावकों से मिल नहीं पाती हैं। इस मेल जोल को भी बढ़ाने के उद्देश्य से यह किया जा रहा है। इसी के साथ 108 वाद्य यंत्रों की धुन भी यहां सुनने को मिलेंगी। यहां 100 बांसुरियां व आठ नगाड़े वादक एक साथ संगम तट पर मधुर धुन से सभी को मंत्रमूग्ध करेंगे। डा. चंद्रमोहन परशिरा ने बताया कि पर्व को सफल बनाने के लिए स्थानीय लाहुल के युवा मंडल से लेकर महिला मंडल सभी सहयोग कर रहे हैं। इस बार स्थानीय महिला मंडलों की और से स्टॉल भी लगाए जाएंगे। जहां पर लाहुली व्यंजन भी खाने को मिलेंगे। एक हजार लाहुली महिलाएं पारंपरिक परिधान में पारंपरिक लाहुली नृत्य भी यहां पेश करेंगी। 100 से अधिक स्वयंसेवी भी यहां कार्यक्रम के दौरान अपनी सेवाओं में रहेगे। इस मौके पर किशन ठाकुर, प्रेम लाल, शंकर सहित अन्य संगम पर्व से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App