लॉटरी के नाम पर मंडी ने गंवा दिए 76 लाख

By: May 23rd, 2017 12:01 am

मंडी – लॉटरी स्कीम चलाकर प्रदेश के हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने का खुलासा हुआ है। अकेले मंडी जिला में 2200 से अधिक लोगों को शिकार बनाकर 76 लाख से अधिक की ठगी कर ली गई है, जबकि बिलासपुर और सोलन जिला में सैकड़ों लोगों से ठगी की बात सामने आई है। इस बाबत दर्जनों लोगों ने पुलिस प्रशासन के पास अब कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में एक निजी कंपनी बीआईवी थ्रीडी इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से प्राइज चिट और लॉटरी बिजनेस बिलासपुर के स्थायी पते से चला रही है। हालांकि रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी के रिकार्ड में कंपनी का इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीद फरोख्त का बिजनेस दर्शाया गया है, लेकिन कंपनी एक लॉटरी व प्राइज गिफ्ट की स्कीम चलाती है और इसे ज्वाइन करने के लिए व्यक्ति को हर महीने 500 रुपए 12 महीने तक देने होते हैं। कंपनी की स्कीम के मुताबिक 500 रुपए के बदले हर महीने छह लोगों को लॉटरी से लक्की ड्रा निकाले जाने थे, जिसमें कंपनी के पंफलेट में दिए गए प्रोडक्ट भाग्यशाली विजेताओं को इनाम के रूप में दिए जाने थे। इसके अलावा आखिरी बंपर ड्रा में सभी लोगों का ड्रा निकाल कर दो भाग्यशाली विजेताओं को 50 हजार रुपए का सोने का हार और आल्टो 800 इनाम के रूप में दी जानी थी, लेकिन अब कंपनी ड्रा के तहत निकाले जाने वाले गिफ्ट नहीं दे रही। सोमवार को अधिवक्ता प्रवेश चंदेल, अभिषेक लखनपाल, लवण ठाकुर और समीर कश्यप की अगवाई मे नरेश कुमार, चमन लाल, प्रिथी पाल, सन्नी गुप्ता, रत्न सिंह, परस राम, बिंद्रा देवी, मोहन सिंह, सरला देवी, सीता देवी, डागू राम, देवेन्द्र कुमार, तारा चंद, शीला, देवी सिंह, कश्मीर चंद, लालमन, कृष्ण चंद, लता देवी, रिचु देवी, खीमी देवी, यामिनी, रमणा, निका राम, चंद्रकेश, मेहर सिंह, वीरेंद्र तथा हुकम चंद ने डीएसपी हैडक्वार्टर से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बल्ह थाना को मामला दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।

अब पुलिस के पास पहुंचे लोग

कंपनी ने मंडी के नेरचौक में कंपनी ने पहले साल में 1390 दूसरी साल 894 लोगों को विभिन्न एजेंटों के माध्यम से कंपनी का सदस्य बनाकर करीब 7611073 रुपए की राशि कंपनी के खाते में जमा करवाई। स्कीम के तहत हर व्यक्ति ने कंपनी को 6000 रुपए एक साल में लिए गए, लेकिन किसी को गिफ्ट नहीं दिए गए। इसमें से अब ज्यादातर लोग पुलिस के पास पहुंच गए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App