लोगों तक पहुंचाएं योजनाएं

By: May 9th, 2017 12:02 am

अंबाला में मंत्री कविता जैन ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अंबाला —  हरियाणा की स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि प्रदेश में अनाधिकृत कालोनियों की समस्या के स्थायी समाधान के लिए सरकार द्वारा योजना तैयार की गई है। इस योजना को मई मास के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत पहले से विकसित हुई अनाधिकृत कालोनियों में लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ भविष्य में ऐसी कालोनियां विकसित न हों इसके लिए भी आवश्यक प्रावधान किए गए हैं। जैन सोमवार को किंगफिशर पर्यटन स्थल अंबाला शहर में मंडल स्तरीय कार्यशाला के दौरान अंबाला मंडल के नगर निगम, नगर परिषद और नगरपालिकाओं में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ-साथ योजनाओं में पारदर्शिता भी लाएं। स्थानीय निकाय मंत्री ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़ा प्रबंधन के लिए प्रदेश को 15 कलस्टरों में विभाजित किया गया है। उन्होंने बताया कि अंबाला कलस्टर जिसमें अंबाला नगर निगम, थानेसर और चीका नगर पालिकाएं शामिल हैं, उनके लिए अंबाला में कूड़ा प्रबंधन प्लांट स्थापित होगा और उससे बिजली उत्पन्न की जाएगी। उन्होंने बताया कि करनाल कलस्टर के कूड़े को स्थानीय प्लांट में प्रबंधन के बाद प्रतिदिन अंबाला प्लांट में लाया जाएगा, ताकि बिजली उत्पादन के लिए आवश्यक इंधन की क्षमता को पूरा किया जा सके। स्थानीय निकाय विभाग की जीआईएस एप्लीकेशन पर उपलब्ध होंगी सभी जानकारियां। उन्होंने कहा कि अंबाला नगर निगम द्वारा यह लक्ष्य 31 अगस्त रखा गया है और अधिकारी हर हाल में इस लक्ष्य को हासिल करें। इस अवसर पर असीम गोयल, आनंद मोहन, शेखर विद्यार्थी, गगनदीप सिंह, रमेश लाल, जगमोहन लाल , वीना छिब्बन, सरला कपूर सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App