लोपो में 47 स्वयंसेवकों को ट्रेनिंग

By: May 15th, 2017 12:02 am

यमुनानगर – राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, नाबार्ड की ओर से खंड छछरौली के गांव लोपो में नौ स्वयं सहायता समूह, एसएचजी के 47 पदाधिकारियों एवं सदस्यों हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नाबार्ड के लिए इन समूहों का गठन गैर-सरकारी संस्थान, सोसाइटी फार आल राउंड डिवेलपमेंट, सार्ड यमुनानगर द्वारा किया गया है। नाबार्ड के जिला विकास सहायक प्रबंधक राजेश सैणी ने बताया कि एसएचजी के गठन का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी कमजोर तथा साधनहीन वर्ग की विशेषकर महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उनकी आर्थिक एवं सामजिक स्थिति में सुधार लाना है।  साथ ही इन महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने तथा उन्हें आय सृजित करने वाली गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया एसएचजी प्रथम छह महीनों में अच्छे एसएचजी के पांच मूल सिद्धांतों, समय पर मीटिंग,  बचत, आंतरिक ऋ ण एवं समय पर ऋ ण वापसी, खातों की पुस्तकों का उचित रख-रखाव का पालन करते हैं, वे सभी एसएचजी बैंक ऋ ण के लिए भी पात्र होंगे। बैंक ऋण से ग्रुप के सदस्य अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ आजीविका गतिविधियों को शुरू कर सकते हैं। सैणी ने बताया कि बैंक ऋण के बाद नाबार्ड द्वारा इच्छुक सदस्यों को मुफ्त में कौशल विकास हेतु आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और उन द्वारा तैयार सामान को बाजार में बेचने में भी आवश्यक मदद प्रदान की जाएगी। समूह के सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे गु्रप एवं बैंक से लिए ऋण की समय पर वापसी सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सार्ड की सूक्ष्म वित्त समन्वयक सुनीता ने एसएचजी के पदाधिकरियों को एसएचजी की कार्रवाई लिखने एवं इसके खातों की पुस्तकों के उचित रख-रखाव के बारे में, व्यावहारिक प्रशिक्षण  दिया। सार्ड के प्रोग्राम को-आर्डिनेटर कपिल ने बताया कि उनका संस्थान ग्रुप को उनके हर कार्य में आवश्यक सहायता के लिए तत्पर रहेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App