वाह! पैसे जुटाए और पानी बचाने जुट गए

By: May 31st, 2017 12:05 am

अवाहदेवी —  उपमंडल के थाना गांव में ग्रामीणों ने दब चुके लगभग आधा दर्जन पेयजल स्रोतों को खुद तैयार करने का फैसला लिया है।  गौरतलब है कि दो वर्ष पहले उपमंडल के लोअर थाना गांव में भारी बरसात से 50 वर्ष पुराने पेयजल स्रोत ल्हासा गिरने से दब चुके थे।  जिस कारण गांव के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था। गांव के लोगों ने आपसी सहमति बनाकर इन दबे हुए पेयजल स्रोतों को तैयार करने का मन बना लिया है। लोगों ने रेत, बजरी व सीमेंट के लिए पैसे इकट्ठे कर लिए हैं।  हालांकि वर्तमान में इन खात्रियों  को बनाने के लिए मनरेगा मजदूर भी पंचायत द्वारा लगाए गए है। ग्रामीणों में जय  गोपाल, रतन चंद, कुलदीप, समर,  बलवीर, पवन चौहान, दलीप सिंह, धनी राम, ओम चंद, कमलेश, नरेश, शीला देवी, सरला देवी, महंती देवी,  संजीव कुमार, जसवंत सिंह, पवन कुमार, रतन चंद आदि ने बताया सड़क के किनारे पानी की सही निकासी न होने से पेयजल स्रोत दब चुके थे। इन पेयजल स्रोतों के दबने के बारे में गांव वालों ने विभाग को भी अवगत करा दिया गया था। परंतु स्थित्ति  जस की तस बनी हुई है,  लेकिन अब गांववासियों ने स्वयं जल स्रोतों (खातरियों ) के जीर्णाद्वार के लिए खुद निर्माण करने का कार्य शुरु किया है। ताकि पेयजल समस्या के दौरान ग्रामीणों को पेयजल समस्या से न जूझना पड़े।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App