विकास तेज, आएगी नौकरियों की बहार

By: May 5th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली — भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की नवनियुक्त अध्यक्ष शोभना कमिनेनी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में अपार संभावनाए हैं, जिससे न सिर्फ विकास में तेजी आएगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे तथा चालू वित्त वर्ष में विकास दर 7.5 से 8.0 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है। सुश्री कमिनेनी ने कहा कि सुधार में तेजी आया है और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू से अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी। इसके साथ ही बैंकिंग क्षेत्र में सुधार के लिए भी कई उपाय किए गए हैं तथा गैर निष्पादित संपत्तियों से निटपने के लिए अब सरकार अध्यादेश लेकर आ रही है, जिससे एनपीए की समस्या से समाधान में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पहली जुलाई से जीएसटी को लागू करने के लिए उद्योग पूरी तरह से तैयार है और सीआईआई इसको सरलता लागू करने में हरसंभव मदद के लिए तैयार है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App