विकास दर 7.2 फीसदी

By: May 30th, 2017 12:06 am

चालू वित्त वर्ष के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था पर विश्व बैंक का पूर्वानुमान

newsनई दिल्ली— विश्व बैंक ने भारत को दुनिया में सबसे तेजी गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बताते हुए सोमवार को कहा कि आर्थिक बुनियाद मजबूत होने और सुधारी जारी रहने से चालू वित्त वर्ष में विकास दर 7.2 प्रतिशत पर और वर्ष 2019-20 में यह 7.7 प्रतिशत पर पहुंच सकता है। विश्व बैंक के भारत में निदेशक जुनैद अहमद ने सोमवार को नई रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि भारत दुनिया में अभी भी तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है। जीएसटी के लागू होने से कारोबार करने पर लागत कम होगी और लॉजिस्टिक लागत भी घटेगी। इसमें साथ ही महिलाओं की भागीदारी बढ़ने से भारत को दो अंकों की विकास दर हासिल करने  में मदद मिलेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि नोटबंदी वर्ष 2016-17 की प्रारंभ में भारतीय अर्थव्यवस्था में सुस्ती आ रही थी और नोटबंदी में  सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता है। अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए बेहतर मानसून की जरूरत है, लेकिन नोटबंदी के कारण अर्थव्यवस्था पर तीसरी तिमाही में थोड़ा असर हुआ था। नोटबंदी के कारण अचानक नकदी की तंगी हो गई, जिससे तीसरी तिमाही में विकास दर 7.0 प्रतिशत पर रही, जबकि पहली तिमाही में यह 7.3 प्रतिशत रही थी। इसके मद्देनजर वर्ष 2016-17 में विकास पर थोड़ा असर पड़ सकता है और यह 6.8 प्रतिशत रह सकती है। हालांकि चालू वित्त वर्ष में यह 7.2 प्रतिशत पर और वर्ष 2019-20 में यह 7.7 प्रतिशत पर पहुंच सकती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App