विज्ञापन विवाद में फंसे सिद्धू

By: May 2nd, 2017 12:02 am

वकील ने भेजा नोटिस, कैबिनेट मंत्री को पद से हटाने की मांग

चंडीगढ़— पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें एकबार फिर से बढ़ गई है। इस बार सिद्धू टीवी विज्ञापन ‘इंग्लिश लर्निंग मशीन’ में काम करके फंस गए हैं। विज्ञापन को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के वकील एचसी अरोड़ा ने आपत्ति जताई है। अरोड़ा ने इस संबंध में पंजाब के चीफ सेक्रेटरी को लीगल नोटिस भेजा है। अरोड़ा ने आरोप लगाया है कि सिद्धू जिस विज्ञापन में काम कर रहे हैं उसमें डिवाइस के जरिए इंग्लिश सिखाने का झूठा वादा किया जा रहा है। एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए सिद्धू का ऐसा करना गलत है। इससे पहले आरोड़ा हाई कोर्ट में सिद्धू के टीवी शो के मामले में याचिका दायर कर चुके हैं। अरोड़ा इससे पहले भी अन्य मामलों पर नोटिस भेजते रहे हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले मुख्य सचिव को नोटिस भेजकर भी सिद्धू की शिकायत की थी। अरोड़ा ने सीएम अमरेंदर सिंह को भी चिट्ठी लिखी है। उन्होंने सिद्धू को पद से हटाने की मांग की है। बता दें, सिद्धू इस विज्ञापन में कहते नजर आ रहे हैं कि अगर आप को इंग्लिश बिलकुल भी नहीं आती, तो भी इस मशीन का प्रयोग करने के बाद आप फर्राटेदार इंग्लिश बोलेंगे। एडवोकेट अरोड़ा द्वारा मुख्य सचिव को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ शनिवार को कपिल शर्मा का शो देख रहे थे। शो में सिद्धू ने कपिल पर कमेंट किया कि कपिल तुम शादी कर लो। 40 साल की आयु के बाद बंदे के सेल्स खत्म हो जाते हैं। एडवोकेट अरोड़ा ने मुख्य सचिव को भेजे नोटिस में कहा है कि इसके बाद फिर सिद्धू ने कपिल को समझाने के लिए कुछ ऐसी बातें कहीं जो आपत्तिजनक थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App