विभाग की प्रदर्शनियों का किया निरीक्षण

By: May 9th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ – जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन सोमवार को रिकांगपिओ के रामलीला मैदान में किया गया। मेले का शुभारंभ प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने किया। इस अवसर पर श्री नेगी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को कहा कि रेडक्रॉस का जन्म ही असहाय एवं गरीब लोगों की मदद के लिए हुआ है और पूरे संसार में रेडक्रॉस का एक ही जैसा कार्य है। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी पीडि़त मानवता के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने लोगों से  रेडक्रॉस में दिल खोलकर दान करने का आह्वान किया । उपायुक्त किन्नौर डा. नरेश कुमार लट्ठ ने इस अवसर पर मुख्यातिथि व अन्य अतिथि गणों का स्वागत किया व जिला रेडक्रॉस की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय पाठशालाओं के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से रस्साकशी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने विजय प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा रेडक्रॉस टिकट लेने वालों के लिए प्रोत्साहन उपहारों का लक्की ड्रा भी निकाला गया, जिसमें प्रथम उपहार सोनी एलईडी एक नंबर, दूसरा उपहार वाशिंग मशीन दो नंबर, तीसरा उपहार इंडक्सन चूहला पांच नंबर, चौथा उपहार प्रेशर कुकर दस नंबर, पांचवां उपहार एमर्जेंसी लाइट 15 नंबर तथा छठा उपहार 30 नंबर होटकेस दिया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App