विश्वविद्यालय बचाओ अभियान चलाएगी एसएफआई

By: May 1st, 2017 12:07 am

newsशिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एसएफआई एक बार फिर से एचपीयू में अपना आंदोलन शुरू करेगी। एसएफआई का यह आंदोलन कुलपति हटाओ, विश्वविद्यालय बचाओ नारे के साथ विवि में शुरू होगा। अपने इस आंदोलन के माध्यम से एसएफआई विवि कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। एसएफआई सचिव नोबल ठाकुर का आरोप है कि बीते छह सालों में वर्तमान कुलपति के कार्यकाल में उनके संगठन ने छात्र हित के लिए बहुत से आंदोलन विश्वविद्यालय में लड़े है। इस बार का एसएफआई का आंदोलन अब प्रदेश के विश्वविद्यालय के हित में लड़ा जाएगा। अपने इस आंदोलन की शुरूआत एसएफआई मई माह से करेगी। इसके जरिए एसएफआई विवि कुलपति के कार्यकाल में विस्तार न देने के लिए और उन्हें पद से हटाने के अपनी लड़ाई लड़ेगी। एसएफआई अपने इस आंदोलन के तहत कुलपति के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। एसएफआई ने आरोप लगाते हुए कहा कि विवि कुलपति के खिलाफ हाई कोर्ट में केस चलने के बाद तो उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर कुलपति यह इस्तीफा नहीं भी देते है तो एसएफआई उनके खिलाफ अपना यह आंदोलन शुरू कर उन्हें विवि से बाहर का रास्ता दिखाएगी। एसएफआई सचिव नोबल ठाकुर ने आरोप लगाया कि विवि में अन्य छात्र संगठनों कोे राजनीति करने की छूट विवि कुलपति ने दे रखी है, लेकिन जब एसएफआई उनके भ्रष्टाचार और उनके छात्र विरोधी निर्णयों के खिलाफ लड़ाई लड़ती है तो उसे वे विकास में रोड़ा करार देते है। नोबल ठाकुर का कहना है कि वह भी कुलपति को स्पष्ट कर देना चाहते है कि एसएफआई एक बार फिर उनके कार्य विस्तार के आड़े आएगी और अपना आंदोलन विवि में शुरू करेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App