विश्वास पर आप में कोहराम

By: May 1st, 2017 12:03 am

कुमार के समर्थन में आए कपिल मिश्रा, अमानतुल्ला खान ने खोला मोर्चा

newsनई दिल्ली – एमसीडी चुनाव में हार के बाद आप में कोहराम मचा है। एक तरफ कुमार विश्वास के उठाए सवालों पर केजरीवाल सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा समर्थन करते नजर आए, वहीं दूसरी तरफ जामियानगर से विधायक अमानतुल्ला खान ने विश्वास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधायक की मानें तो कुमार विश्वास पार्टी में फूट डालने की साजिश में जुटे हैं। खान ने कहा कि कुमार विश्वास जी आम आदमी पार्टी को हड़पना चाहते हैं और पार्टी को तोड़ना चाहते हैं, वह अपने घर पर विधायकों को बुलाकर कह रहे हैं कि मुझे पार्टी का संयोजक बनवाओ नहीं तो बीजेपी में चलो। बीजेपी हर एक को 30 करोड़ रुपए देने के लिए तैयार है। जामिया से आप विधायक ने कहा कि मुझे लगता है यह सब बीजेपी के इशारे पर हो रहा है और इस काम के लिए इन्होंने चार विधायक छोड़े हुए हैं। ये चारों विधायक  आप के विधायकों को कुमार विश्वास के घर ले जाते हैं। इस बात की तसदीक आप के तमाम विधायकों ने की। यही नहीं, शनिवार को एक मंत्री के यहां इन चारों विधायकों के बीच बैठक भी हुई थी। अमानतुल्ला खान की मानें तो कुमार विश्वास की तरह से योगेंद्र यादव भी पार्टी के खिलाफ साजिश रचते थे। अमानतुल्ला के आरोप से पहले केजरीवाल के मंत्री कपिल मिश्रा कुमार विश्वास की तरफदारी करते दिखे। उन्होंने कहा कि पार्टी में आमूल-चूल परिवर्तन होगा, क्योंकि सभी विधायक, मंत्री, कार्यकर्ता ये चाहते हैं। जो बार-बार हार के लिए जिम्मेदार रहे हैं उन्हें घर में बैठना चाहिए। मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि हार की सभी पहलुओं की समीक्षा होगी।

केजरीवाल ने कुमार को बताया छोटा भाई

अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास के रिश्तों में दरार की खबरों के बीच केजरीवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा कि कुमार मेरा छोटा भाई है। कुछ लोग हमारे बीच दरार दिखा रहे हैं, ऐसे लोग पार्टी के दुश्मन हैं! वे बाज आएं। हमें कोई अलग नहीं कर सकता।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App