वेबसाइट्स पर साइबर पुलिस की निगरानी

By: May 21st, 2017 12:01 am

लगातार बढ़ रहे क्राइम पर दिल्ली में एनसीपीसीआर की बैठक में दिए गए निर्देश

 शिमला — देश में बच्चों के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहा है। वहीं बदलते समय में अब इसके लिए सोशल व अन्य वेबसाइटों का भी सहारा लिया जाने लगा है। ऐसे में अब इन साइटों पर पुलिस की निगरानी कड़ी रहेगी। दिल्ली में नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट (एनसीपीसीआर) की हाल में दिल्ली में हुई बैठक में बच्चों के प्रति बढ़ते अपराधों को रोकने पर मंथन हुआ। इसमें अन्य राज्यों सहित हिमाचल पुलिस को भी बच्चों को अपराध से बचाने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए गए। एनसीपीसीआर की दिल्ली में 17 मई को एक बैठक हुई, जिसमें हिमाचल सहित देशभर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शिरकत की। सेमिनार में बच्चों को अपराध से बचाने के लिए उपाय उठाने पर दिशा-निर्देश राज्यों को दिए गए। देखने में आया है कि साइटों पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी, बच्चों के अशील फोटो डालने और बच्चों के प्रति दूसरे ऑनलाइन अपराध  काफी बढ़ गए हैं। यही वजह है कि अब पुलिस को को ऐसी साइटों पर कड़ी निगरानी रखनी होगी। इस बैठक में बच्चों  को काम में लगाने और उनसे भीख मांगने जैसे अपराधों को रोकने के लिए भी कदम उठाने को कहा गया है। मौजूदा समय में बच्चों की तस्करी (चाइल्ड ट्रैफिकिंग) एक बड़ा मसला बनाता जा रहा है। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार साल 2015 में देश में मानव तस्करी के कुल 6877 मामलों में से 3490 मामले यानी 51 फीसदी बच्चों संबंधित थे। इस तरह देश में करीब पचास फीसदी मानव तस्करी के मामले बच्चों के हो रहे हैं, जो कि बेहद चिंतनीय है। एनसीपीसीआर प्रदेश सरकारों द्वारा बच्चों को अपराध से बचाने के लिए उठाए गए कदमों की भी निगरानी कर रहा है। राज्यों ने इस संबंध में क्या कदम उठाए गए हैं, एनसीपीसीआर इस पर नजर रखे हुए है। वहीं इस बैठक में यह भी तय किया गया कि राज्यों की पुलिस को ऐसी वेबसाइट्स तैयार करनी होंगी, जहां पर बच्चे अपनी शिकायतें दे सकें। उधर, दिल्ली में हुई एनसीपीसीआर की बैठक में शिरकत करने के बाद लौटे डीआईजी (साइबर क्राइम) डा. विनोद कुमार धवन ने कहा कि इस बैठक में बच्चों को अपराधों से बचाने के लिए कई कदम उठाने के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग इसके संबंध में उचित कदम उठाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App