वोटर लिस्ट… फ्रॉड को करो बाहर

By: May 31st, 2017 12:05 am

ऊना —  बचत भवन ऊना में चुनाव संबंधी गतिविधियों का भारत निर्वाचन आयोग के सचिव सुमित मुखर्जी की अध्यक्षता में लेखा परीक्षण किया गया, जिसमें राजनीतिक दलों, चुनाव पंजीकरण अधिकारियों, एसडीएम, सहायक चुनाव पंजीकरण अधिकारियों, तहसीलदार व नायब तहसीलदार, तथा जिला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित पांच-पांच बूथ लेवल अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। सचिव भारत निर्वाचन आयोग सुमित मुखर्जी ने मतदाताओं के पंजीकरण से लेकर मतदाता सूची में नाम को जोडऩे व हटाने की प्रक्रिया का ऑडिट किया। वहीं, संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारियों से मतदाता पंजीकरण को लेकर अपनाई जाने वाली संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूचियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव आयोग के मतदाता पंजीकरण नियमों के तहत ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों के नामों को मतदाता सूची में जोड़ा जाए जो पात्र हैं तथा अपात्रों के नाम को हटाया जाए। उन्होंने अधिकारियों से मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के दौरान व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया। ताकि लोगों को इस संबंध में समय पर सूचना मिल सके। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजेश कुमार मारिया, एसडीएम पृथीपाल सिंह, धनवीर ठाकुर, सुनील वर्मा, दिले राम धीमान, तहसीलदार राजकुमार ठाकुर भी उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App