शराबी पतियों की पिटाई को मोगरी

By: May 1st, 2017 12:03 am

सामूहिक विवाह सम्मेलन में एमपी के मंत्री भार्गव ने दुल्हनों को दी अनोखी भेंट

newsभोपाल – मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने अक्षय तृतीय पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में नई-नवेली दुल्हनों को विशेष रूप से कपडे धोने की मोगरी भेंट दी, ताकि वे नशे में धुत एवं सताने वाले पतियों को इससे पीट सकें। ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ के तहत सागर जिला के रेहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में करीब 700 जोड़ों का विवाह कराया गया। इस क्षेत्र से विधायक भार्गव ने सभी दुल्हनों को यह भेंट दी। इन मोगरियों पर स्लोगन लिखा था ‘शराबियों के सुटारा (पीटने) हेतु भेंट’ और ‘पुलिस नहीं बोलेगी’। भार्गव ने बताया कि जब भी मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में जाता हूं, उस दौरान महिलाएं मुझसे शिकायत किया करती हैं कि उनके पतियों को शराब की लत लगी हुई है जिसके कारण वे न केवल उन्हें पीटते हैं बल्कि कड़ी मेहनत कर जो थोड़े-बहुत पैसे वे कमाती हैं, उसे भी छीनकर शराब पीने के लिए ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि नई नवली दुल्हनों को मोगरी देने का विचार मेरे मन में तब आया जब एक महिला ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं अपने पति को मोगरी से पीटकर इस परेशानी से मुक्ति पा सकती हूं। भार्गव ने बताया कि यह विचार मुझे बहुत अच्छा लगा इसलिए मैंने 10000 मोगरी बनाने को आर्डर दे दिया, ताकि उन महिलाओं को यह मोगरी दे सकूं जो शराबी पति से परेशान हैं। पतियों के शराब पीने से उनके घरों में अनबन हो रही थी जिसके चलते कई जिंदगियां बर्बाद हो रही थीं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App