शालिनी राय-विक्रांत को सम्मान

By: May 13th, 2017 12:01 am

पत्रकार सम्मान समारोह में नवाजे ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रतिनिधि

शिमला— नारद जयंती के अवसर पर शिमला में ‘दिव्य हिमाचल’ के फोटो जर्नलिस्ट विक्रांत बधन और कुल्लू की पत्रकार शालिनी राय भारद्वाज को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी एवं पूर्व निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हिमाचल डा. एमपी सूद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार रहे। इस दौरान नरेंद्र कुमार ने कहा कि मीडिया दुर्भाग्य से नकारात्मक खबरों को ही अधिक प्राथमिकता देता है। उनका कहना था कि अभी लोग जेएनयू की घटना को नहीं भूले हैं, जिसमें भारत के टुकड़े करने के लिए नारेबाजी हुई और संसद पर हमले के मुख्य आरोपी याकूब मेनन की बरसी मनाई गई थी। उस घटना को मीडिया में इस प्रकार प्रचारित किया गया, मानो अभिव्यक्ति की आजादी पर एक बड़ा संकट खड़ा हो गया हो। वहीं दूसरी ओर अभी हाल ही उसी विश्वविद्यालय मंे सुकमा में मारे गए 25 सीआरपीएफ के जवानों के सम्मान में श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया, तो उस कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर पर पत्थराव किया गया। साथ ही उनको जान से मारने की धमकियां भी दी गईं, लेकिन दुख की बात है कि मीडिया में इस खबर को तवज्जो नहीं दी गई। उन्हांने लोकप्रिय मीडिया के एक भाग सिनेमा के बारे बताया कि देशभक्ति और राष्ट्रवादी विचारों को आधार में रखकर ही फिल्म निर्माण किया जाए, ताकि लोग समाज निर्माण की दिशा में काम कर पाएं। उन्होंने मीडिया के सभी स्तंभों से आग्रह किया वे समाज को सही राह दिखाने के लिए अपनी निर्णायक भूमिका तय करें। मुख्य अतिथि डा. एमपी सूद ने महिला पत्रकारों से आह्वान किया कि वे पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय दें। इससे समाज में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को दूर किया जा सके।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App