शास्त्री की परीक्षा में जमकर नकल

By: May 31st, 2017 12:15 am

बेरोजगार शास्त्री संघ का आरोप, टेस्ट में मोबाइल का भी इस्तेमाल

NEWSनाहन — हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हाल ही में प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई शास्त्री की परीक्षा विवादों में आ गई है। शास्त्री की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में जमकर सामूहिक नकल करने के आरोप जड़े हैं। साथ ही उन्होंने तुरंत इस परीक्षा को रद्द करने की मांग उठाई है। जानकारी के अनुसार 28 मई को प्रदेश के चार परीक्षा केंद्रों धर्मशाला, मंडी, हमीरपुर व शिमला जिला के ठियोग में परीक्षा संपन्न हुई।परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का तर्क है कि ठियोग स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों ने मोबाइल व इंटरनेट का इस्तेमाल कर परीक्षा दी। यही नहीं परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी पर तैनात इनविजिलेटर ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। परीक्षा के दौरान ठियोग स्थित एक निजी व सरकारी विद्यालय में परीक्षा के दौरान परीक्षा हाल में एक बैंच पर दो से तीन अभ्यर्थियों को बिठाया गया। बेरोजगार शास्त्री संघ की सिरमौर इकाई के सदस्य विनेश कुमार, कपिल, सुनील, कुलदीप, प्रकाश, नरेश, धर्मपाल, मनोज, मस्तराम, मोती लाल, देव किरण, रेणु, मोनिका व बीना आदि ने बताया कि इस परीक्षा को तुरंत रद्द किया जाना चाहिए। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में मोबाइल का बेधड़क इस्तेमाल किया गया। अभ्यार्थियों ने बताया कि इस बारे में कर्मचारी चयन आयोग को भी सूचना दी गई, परंतु कोई कार्रवाई इस मामले में नहीं हुई। अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र में मोबाइल के इस्तेमाल की बाकायदा फोटो भी उपलब्ध करवाई है। युवाओं ने इस सिलसिले में उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया को भी एक पत्र भेजा है। उधर, इस संबंध में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने कहा कि फिलहाल किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत  आयोग को नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद ही जांच करवाई जा सकती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App