शिक्षकों ने विधानसभा घेरने को बनाई रणनीति

By: May 22nd, 2017 12:01 am

शिमला  – हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला इकाई जिला शिमला की जिला कार्यकारिणी की विशेष बैठक का आयोजन शिमला में किया गया। रविवार को शिमला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के  सभागार में आयोजित की गई। इस विशेष बैठक में 27 मई को होने वाले प्रदेश विधानसभा घेराव व प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महावीर कैंथला ने की। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, प्रदेश प्रवक्ता कैलाश ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष डीपी शर्मा, विनोद शर्मा, अतुल, रमन कुमार व, पवन शर्मा आदि मौजूद रहे। संघ ने सरकार द्वारा हिमाचल सरकार के सबसे बड़े व महत्त्वपूर्ण विभाग की निरंतर अनदेखी किए जाने पर कड़ी आलोचना की। संघ ने आरोप लगाया कि सरकार ने पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में न तो स्वतंत्र शिक्षा मंत्री तथा न ही स्वतंत्र सचिव को नियुक्त किया है। जो भी सचिव नियुक्त किए गए हैं, वे शिक्षा के प्रति या तो उदासीन थे या काम के बोझ के कारण बेहतर परिणाम नहीं दे पाए हैं। जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी को आश्वासन दिया कि जिला शिमला से कम से कम 1000 शिक्षक 27 मई को इस धरने में भाग लेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App