शिमला में ट्रेड यूनियन की वर्कशॉप आज से

By: May 26th, 2017 12:01 am

शिमला  —  ऑल इंडिया ऑडिट व अकाउंट्स एसोसिएशन की वर्कशॉप शुक्रवार से शिमला में होगी। वर्कशॉप में देश भर के एसोसिएशन के पदाधिकारी भाग लेंगे। वर्कशॉप 27 मई तक चलेगी। ट्रेड यूनियन वर्कशॉप कालीबाड़ी सभागार में होगी। लेखा तथा लेखा परीक्षा संगठन समन्वय समिति शिमला के संयोजक हरीश जुल्का ने बताया कि ट्रेड यूनियन वर्कशॉप चार सत्रों में होगी। इसमें नई पेंशन स्कीम, अनुशासनिक नियम, जेसीएम स्वरूप और वर्तमान समय में सेवा संगठनों और ट्रेड यूनियन की क्या भूमिका होगी, इस पर चर्चा की जाएगी। ऑल इंडिया ऑडिट व अकाउंट्स एसोसिएशन के विभिन्न यूनिट के पदाधिकारी गुरुवार को शिमला पहुंच गए हैं। गुरुवार को एजी आफिस में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें केएल गौतम को सम्मानित किया गया। केएल गौतम मात्र अढ़ाई साल की नौकरी के बाद एजी आफिस में 1984 में पहली बार जनरल सेक्रेटरी के पद पर चुने गए थे और लगातार 1991 तक इस पद पर रहे। फिर 1993 से 1999 तक तथा 2011 से से 2017 तक उन्हें इस पद पर चुना गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App