शिमला में सीनियोरिटी पर उठाए सवाल

By: May 22nd, 2017 12:00 am

कुल्लू —  हिमाचल प्रदेश पदोन्नत प्रवक्ता संघ की एक बैठक उच्च शिक्षा निदेशक बीएल बिंटा की अध्यक्षता में शिमला स्थित निदेशालय के सभागार में हुई। बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मंथन किया गया। जिला कुल्लू पदोन्नत प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जिला कुल्लू से भी इस बैठक में पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और अपनी मांगों को निदेशक के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में विभाग में खाली पडे़ शिक्षकों और कार्यालय कर्मचारी के पदों को भरने की मांग रखी गई। इसके अलावा पीजीटी पदनाम को बदलकर प्रवक्ता किया जाए, वरिष्ठता सूची को दुरुस्त करने, 1997 में सीधी भर्ती से लगे प्रवक्ताओं को 1996 में पदोन्नत होकर आए प्रवक्ताओं से पहले वरिष्ठता सूची में रखा गया है, उसे ठीक किया जाए, सन् 2000 तक विभाग ने सीधी भर्ती से अधिक पद भरे और पदोन्नति कम दी गई, जबकि इसे बराबर रेशो से भरा जाए। क्योंकि इससे पदोन्नत प्रवक्ताओं को नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 26 अप्रैल 2010 के बाद पदोन्नत प्रवक्ताओं से विकल्प न लेने की मांग भी संघ के सदस्यों ने की। संघ के सभी सदस्य यह चाहते हैं कि मुख्याध्यापक के पद के सभी पदोन्नत प्रवक्ता योग्य हों। जुलाई 2010 में पदोन्नत प्रवक्ताओं, जिनसे विभाग ने बाद में विकल्प लिया, उन्हें अतिशीघ्र मुख्याध्यापक के रूप में पदोन्नत करने का भी संघ ने

मांग की है। इसके अलावा उन्होंने मांग रखी कि अध्यापकों से सिर्फ   शिक्षा जैसी गतिविधियां करवाई जाएं गैर शिक्षण गतिविधियों में न उलझाया जाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App