शीतल ने झटके 95.4 फीसदी अंक

By: May 11th, 2017 12:10 am

NEWSपांवटा साहिब —  गिरिपार के कमरउ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल कमरऊ की मेधावी छात्रा शीतल ठाकुर ने बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 700 में से 668 (95.4 प्रतिशत) अंक लेकर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। इस मैधावी छात्रा ने क्षेत्र के तीन शिक्षा खंड कफोटा, कमरऊ और सतौन ब्लॉक में प्रथम स्थान प्रात कर जिला की मैरिट सूची में जगह बनाई है। शीतल ठाकुर ने विद्यालय के साथ साथ अपने माता-पिता व कमरऊ गांव का नाम रोशन किया है। शीतल ठाकुर ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्याालय के प्रधानाचार्य पूर्ण चौहान व समस्त स्टाफ  को दिया है। शीतल ठाकुर एचएएस अफसर बनना चाहती है। विद्यालय के सभी उर्त्तीण छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से ऊपर अंक लेकर पास हुए हैं। स्कूल के प्रधानचार्य पूर्ण चौहान ने शीतल और उसके अभिभावकों को इस सफलता के लिए बधाई दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App